ईरिक्शा चालक और बाइक सवारों का विवाद, युवकों ने ऑटो फोड़ी

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित हरसिद्धि मंदिर के समीप बाइक सवार तीन युवकों की ई रिक्शा से टक्कर होने पर विवाद हो गया। ई रिक् शा चालक ने कडे से बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया और भाग निकला। इस पर गुस्साए तीनों युवकों ने वहां खड़ी एक ऑटो में तोडफोड कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल भेजा।

पुलिस ने बताया सोमवार सुबह दानीगेट निवासी उदय अपने दोस्त ऋषभ निवासी कानीपुरा और चीनू के साथ बाइक से हरसिद्धि मंदिर के समीप गया था। इसी दौरान ई रिक् शा से उनकी बाइक टकरा गई। इस पर ई रिक् शा चालक ने हाथ में पहने कडे से उदय पर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में चोंट लगी।

इधर बाइक सवार युवकों ने चाकू निकाल लिया और रिक् शा चालक को मारने दौडे तो वह मौके से फरार हो गया। उसके भागने पर तीनों युवकों ने वहां खडे ऑटो रिक्षा में तोडफोड कर दी। ऑटो रिक् शा राहुल पिता जगदीश निवासी पद्मावती एवेन्यू की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को अस्पताल पहुंचया। पुलिस ने तीनों युवकों के पास से चाकू जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया ऑटो चालक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

किशनपुरा में दो भाइयों ने युवक को पीटा

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित किशनपुरा में बालाजी मंदिर के समीप दो भाइयों ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह पीट दिया। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया रविवार दोपहर किशनपुरा के बालाजी मंदिर के पास संजय पिता कमलेश वाडिया निवासी गणेशपुरा किसी काम से गया था।

यहां पर संजय को देखकर वहीं रहने वाले रोशन ने गाली गलोज शुरू कर दी। संजय ने उसे गाली देने से मना किया तो वहां पर रोशन का भाई लाखन भी आ गया और दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

महिला श्रद्धालुओं से ठगी, पुलिस ने वापस करवाए 8500 रुपए

Mon Mar 3 , 2025
महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक ने कहा- भस्म आरती के नाम पर रुपये लेने वाले पर कार्रवाई होगी उज्जैन, अग्निपथ। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के नाम पर अवैध वसूली का काम रुक नहीं पा रहा है। इसके पहले भस्म आरती में अनुमति और महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम […]