निगम के निलंबित वाहन चालक की वर्कशॉप में आज भी बोल रही है तूती

नगर निगम

उज्जैन, अग्निपथ। हमारी नगरपालिक निगम इन दिनों जहां आर्थिक संकट से तो जूझ ही रही, वहीं प्रशासनिक ढांचा भी पूरी तरह से चरमरा गया है। निगमायुक्त की अत्याधिक व्यस्तता और सिंहस्थ के कार्यों के बढ़ते दबाव के कारण वह निगम पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। बदहाली का आलम यह है कि सन- 1987 में कक्षा छठीं के परीक्षा परिणाम में कुल 600 अंकों में से 6 विषयों में मात्र 15 अंक लाने वाले निगम के निलंबित कर्मचारी (वाहन चालक मूल पद) उमेश बैस के निलंबन के बाद भी अधिकारियों की कृपा से पर्दे के पीछे से निगम वर्कशॉप का पूरा कार्य देख रहे हैं।

लोकायुक्त कार्यालय मप्र भोपाल में पंजीबद्ध अपराध क्र. 79/2019 में नगरनिगम उज्जैन के तीन कर्मचारी 1. पुरुषोत्तम दुबे, तात्कालिन स्वास्थ्य निरीक्षक, 2. जितेन्द्र थनवार खिडक़ प्रभारी (स्वास्थ्य विभाग) 3. उमेश बैस वाहन प्रभारी (वर्कशॉप) पर अपराध प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाये जाने पर संबंधित आरोपियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7, अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) एवं धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी भारतीय दंड विधान अंतर्गत दर्ज प्रकरण में आयुक्त नगरपालिक निगम उज्जैन के आदेश क्रमांक 463/2022 दिनांक 25 अगस्त 2022 द्वारा तीनों आरोपियों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति जारी की थी, जिसके बाद लोकायुक्त संगठन द्वारा 28 नवम्बर 2024 को माननीय विशेष न्यायालय (भ्र.नि.अधि.) जिला उज्जैन में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।

अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत होने के बाद खिडक़ प्रभारी विनियमित कर्मचारी जितेन्द्र थनवार की सेवायें समाप्त कर दी गईं। इंदौर नगरनिगम में पदस्थ पुरुषोत्तम दुबे को निलम्बित कर दिया गया, साथ ही अपर आयुक्त के पत्र क्र. 529/2024 दिनांक 9 दिसम्बर 2024 के माध्यम से वाहन चालक उमेश बैस को भी निलंबित कर निगम कंट्रोल रूम पर संयोजित किया गया था।

निलंबन के पश्चात भी अधिकारियों के लिये कामधेनू उमेश बैस निलंबन अवधि में भी वर्कशॉप का पूरा काम देख रहे हैं। साथ ही निगम द्वारा संचालित पेट्रोल डीजल पंप का भी पूरा हिसाब किताब ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार वर्कशॉप प्रभारी रहते उमेश के स्वयं के चौपहिया वाहन दूसरे नामों से निगम में अनुबंधित हैं। अनेक भवनों के मालिक उमेश बैस एक अपर आयुक्त के लिये दूध देती गाय और कृपापात्र हैं, जिसके कारण निलंबित वाहन चालक की आज भी वर्कशॉप में तूती बोल रही है।

Next Post

महाकाल क्षेत्र में फुटकर दुकानदारों के बीच झड़प जातिसूचक गालियों से अपमानित करने का आरोप

Wed Mar 5 , 2025
उसी को दुकान नहीं लगाने दे रहे जिसने प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर क्षेत्र में विक्रम टीले के सामने हरसिद्धि रोड़ स्थित फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों के बीच सोमवार दोपहर जगह को लेकर विवाद हो गया। एक महिला ने दो लोगों पर जातिसूचक […]