उसी को दुकान नहीं लगाने दे रहे जिसने प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर क्षेत्र में विक्रम टीले के सामने हरसिद्धि रोड़ स्थित फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले व्यापारियों के बीच सोमवार दोपहर जगह को लेकर विवाद हो गया। एक महिला ने दो लोगों पर जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाया है। महिला ने पति को साथ लेकर महाकाल थाना, अजाक थाना और एसपी कार्यालय पर शिकायत की है। ये वो ही महिला है जिसने फुटपाथ विके्रताओं को सडक़ से हटाए जाने पर प्रशासन के खिलाफ लड़ाई लड फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति मांगी थी।
फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली अनुराधा मेंढे ने बताया कि वह विक्रम टीले के समीप दुकान लगाकर आजीविका चलाती है। पिछले दिनों अनुराधा को डिलेवरी हुई थी। जिसके कारण वह दो महीने से दुकान लगाने नहीं आ पा रही थी। अब जब उसका शिशु 2 माह का हो गया है तो वह वापस विक्रम टीले के सामने अपनी जगह पर दुकान लगानेे पहुंची तो पता चला कि उसकी जगह पर एक अन्य महिला ने दुकान लगा ली है। जब अनुराधा ने अपनी जगह छोडने के लिए महिला से बोला तो उसने जगह छोडने से मना कर दिया।
इस पर बात पर विवाद हुआ तो महिला राजू बाई और उसके रिश्तेदार भैरूसिंह ने अनुराधा को जातिसूचक गालियां दी। कहा कि तुम नीच जाति के लोग यहां दुकान नहीं लगा सकते। अनुराधा ने बताया कि जब महाकाल मंदिर के समीप दीवार गिरने से हादसा हुआ था तो प्रशासन ने फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों को यहां से हटा दिया था। इससे उनकी आजीविका चलाने में संकट आ गया था।
इस पर उसी ने प्रशासन से अनुमति की मांग की थी और सभी लोग उसी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट और नगर निगम के अधिकारियों से मिलने गए थे लेकिन अब उसी को दुकान लगाने पर जातिसूचक गालियां दी जा रही है। अनुराधा ने एसपी कार्यालय सहित अजाक थाना और महाकाल थाने पर शिकायत की है।