बेटी के साथ दूध खरीदने गया था युवक, अचानक गश खाकर जमीन पर पीठ के बल गिरा
उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी थाना क्षेत्र में दूध डेयरी पर खड़े 32 साल के युवक की मंगलवार रात कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। वह अपनी बेटी के साथ दूध खरीदने के लिए डेयरी पर पहुंचा था। दूध के लिए वह खड़ा हुआ था कि अचानक गश खाकर पीठ के बल जमीन पर गिर गया। लोगों ने उसे उठाकर सुध में लाने का प्रयास किया इसके बाद अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक से उसकी मौत की आशंका जताई है। इस पूरी घटना का वीडिया भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि युवक बच्ची का हाथ पकडकऱ डेयरी पर आया और काउंटर पर खड़ा है। अन्य ग्राहक भी उसके साथ काउंटर पर खडे दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान युवक अपनी जेब में रुपए निकालने के लिए हाथ डालता है कि वह अचानक बेसूध होकर पीठ के बल जमीन पर गिर गया।
दुकान पर खड़े अन्य ग्राहकों ने उसे उठाया लेकिन वह उठ नहीं पाया। बताया जा रहा है कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। नागझिरी पुलिस के अनुसार मृतक का नाम विजय ढोली है। वह नागझिरी क्षेत्र के नेहरू नगर का रहने वाला था। घटना मंगलवार रात की है विजय रोजाना की तरह दूध खरीदने के लिए डेयरी पर गया था। जैसे ही उसने पैसे निकालने के लिए जेब में हाथ डाला कुछ ही मिनटों बाद वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। डॉक्टर्स ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है। मृत्यु का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।
टीनशेड लगा रहा युवक छत से गिरा, मौत
उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल रोड़ स्थित ग्राम करनावद में पेट्रोल पंप के समीप टेनशेड लगाते समय युवक ऊंचाई से गिरकर गंभीर घायल हो गया। लोगों ने उसे पहले उन्हेल अस्पताल पहुंचाया इसके बाद चरक अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया गारी पिपलिया, शिप्रा निवासी सचिन चौहान टीनशेड लगाने का काम करता था। वह ग्राम करनावद में पेट्रोल पंप पर टीनशेड लगाने के लिए पहुंचा था। काम करने के दौरान अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वह छत से नीचे जमीन पर गिर गया। गंभीर घायल होने पर पंप कर्मचारियों आदि ने उसे पहले समीप स्थित उन्हेल के अस्पताल पहुंचाया।
यहां स्थिति गंभीर होने पर उसे उज्जैन रैफर कर दिया गया। उज्जैन के चरक अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसका परीक्षण किया और मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।