उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुरा विनायगा रोड पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात घर के बाहर चाॢजंग पर लगी ई रिक् शा चोरी होने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने ई रिक्शा चालक के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर वारदात को अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कै द हो गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मोहनपुरा विनायगा रोड़ निवासी कन्हैयालाल पिता रतनलाल ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाता है। रात में उसने अपनी ई रिक्शा घर के बाहर खड़ी की और चार्जिंग पर लगाकर सो गया। रात 2 बजे तक उसके परिजन जाग रहे थे। इसके बाद 3.30 बजे परिजन ने घर से बाहर आने के लिए गेट खोलने की कोशिश की।
गेट बाहर से बंद था। काफी प्रयास करने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो पड़ोसियों को फोन लगाना शुरू किया। कन्हैयालाल ने बताया कि करीब 10 पड़ोसियों को फोन लगाए तब एक ने फोन रिसीव किया और वह दरवाजा खोलने आया। बाहर आकर देखा तो खड़ी ई रिक्शा नहीं थी। आसपास तलाश किया लेकिन वाहन का कोई पता नहीं चला।
सीसीटीवी में दिखे 3 बदमाश
सुबह कन्हैयालाल ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें तीन बदमाश एक कार से उसके घर के सामने रुकते नजर आए। उक्त बदमाश चार्जिंग पर लगे ई रिक्शा को चोरी कर ले जाते दिखे। दूसरे कैमरे में पड़ोसी की ई रिक्शा चोरी का प्रयास करते भी चोर नजर आए। उस घर में सीसीटीवी कैमरा लगा था जिसे चोरों ने देखा और वारदात किए बिना चले गए।
बैटरी, कनेक्टर निकालकर ले गए
कन्हैयालाल ने अपनी ई रिक्शा की तलाश शुरू की। घर से आधा किलोमीटर दूर विनायगा रोड़ पर उसे ई रिक्शा तो मिला लेकिन उसमें लगी 4 बैटरियां, कनेक्टर और वाहन के कागजात नहीं थे। वह अपनी शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंचा। पुलिस ने तुरंत चीता पार्टी को घटना स्थल पर रवाना किया। पुलिस द्वारा चोरों की तलाश शुरू की गई है।