उज्जैन, अग्निपथ। झोन क्रमांक 6 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48 स्थित प्रशांति गार्डन के द्वारा अपने गार्डन का निकलने वाला गंदा पानी पीछे कॉलोनी में छोड़ा जा रहा था, जिससे क्षेत्र में गंदगी होती थी एवं कॉलोनी के रहवासी परेशानी का सामना कर रहे थे। साथ ही गार्डन का एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) प्लांट बंद होने पर संबंधित राहुल जैन पर नगर निगम द्वारा राशि 10 हजारका जुर्माना किये जाने की कार्रवाई स्वास्थ्य अधिकारी आनंद विजय सिंह राठौड़ एवं स्वास्थ्य निरीक्षक अजय दावरे द्वारा की गई।
महाकाल क्षेत्र अंतर्गत 500 मीटर के दायरे में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच करवाई जाए- महापौर
उज्जैन, अग्निपथ। वार्ड भ्रमण के अंतर्गत बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 33 की क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती लीला वर्मा, एमआईसी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों के साथ भ्रमण किया गया।
वार्ड अंतर्गत महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि उक्त वार्ड अंतर्गत चौबीस खंबा माता मंदिर में सौंदर्यकरण कार्य करवाए जाने, महाकाल क्षेत्र के अंतर्गत 500 मीटर के दायरे में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच भवन अधिकारी से करवाए जाने, धार्मिक स्थल को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु यातायात विभाग द्वारा निरंतर कार्रवाई करने एवं सफाई व्यवस्था हेतु क्षेत्र में होटलों के द्वारा नाली के ऊपर किए गए अतिक्रमण हटाने, चेंबर जिसमें साफ सफाई नहीं हो पाती है सफाई करने के साथ ही हरसिद्धि पाल से चारधाम मंदिर तक स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश अतिक्रमण गैंग के अधिकारियों को दिए गए।
वार्ड क्रमांक 32 का भ्रमण: बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 32 का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि शमशाद मेहताब लाला एवं एमआईसी सदस्यों एवं निगम अधिकारियों के साथ किया गया, जहां क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि द्वारा क्षेत्र में नाली निर्माण, चैंबर की सफाई, प्रकाश व्यवस्था,नालियों पर से अतिक्रमण हटाने, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने हेतु कहा गया जिसके क्रम में अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण चौहान, रजत मेहता, कैलाश प्रजापत, डॉ. योगेश्वरी राठौर, कार्यपालन यंत्री जगदीश मालवीय, सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, जोनल अधिकारी दीपक शर्मा एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।