नवजात का शव मुंह में दबा लाया कुत्ता, लोगों की भीड़ ने भगाया

श्वान

धार, अग्निपथ। शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, यहां पर एक कुत्ता मुंह में नवजात शिशु के शव को दबाकर भागते हुए नजर आया है। हालांकि क्षेत्र के लोगों ने तुरंत श्वान को भगाया, सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नवजात के शव का आधा हिस्सा ही शवान लेकर घूम रहा था। इधर नवजात मिलने की सूचना के बाद बडी संख्या में क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंच गए थे।

जानकारी के अनुसार मांडू रोड पर रिलायंस पंप के सामने दौलत नगर मार्ग पर लोगों ने श्वान को देखा था, मुंह में नवजात दबा होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने शव को छुडवाया व श्वान को पत्थर मारकर मौके से भगाया था। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सबसे पहले शिशु के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही नवजात के जन्म को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

इधर जांच शुरू करते हुए पुलिस क्षेत्र के लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार मांडू रोड पर नवजात मिला हैं, श्वान उसे कहीं से लेकर आया है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैं, पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरु कर दी है।

नहीं मिला कोई सुराग

दरअसल नगर के टैचिंग ग्राउंड पर बैग के अंदर नवजात का शव 23 फरवरी को मिला था। बैग एक कचरा गाडी के माध्यम से ग्राउंड तक पहुंचा था, पीएम रिपोर्ट में नवजात की हत्या गला घोंटकर होने की पुष्टि हुई थी। इस मामले में भी पुलिस टीम जांच कर रही हैं, किंतु अभी तक नवजात को जन्म देने वाली मां सहित कचरा गाडी में नवजात को फेंकने वाले के बारे में कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार

कुत्ता शव को कहीं और से लाया होगा। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मामले की जांच में जुटी है।

– समीर पाटीदार थाना प्रभारी धार

Next Post

3 दिवसीय लोकोत्सव में कलाकार मनोरंजन के साथ कुरीतियों को दूर करने का देंगे संदेश : प्रभारी मंत्री

Wed Mar 5 , 2025
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय लोकोत्सव बेरछा में प्रारंभ बेरछा, अग्निपथ। लोकोत्सव में प्रदेश के कलाकार मनोरंजन के साथ-साथ समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश देंगे और अलग-अलग क्षेत्र की संस्कृति से भी परिचित कराएंगे। यह बात प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण […]