गणेश कॉलोनी में पुजारी ने फांसी लगाई

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित चारधाम मंदिर के सामने गणेश कॉलोनी में रहने वाले पुजारी ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण कर्ज से परेशान होने की बात सामने आई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि पुजारी कर्ज से परेशान था। रात में उसकी पत्नी डेयरी पर दूध लेने गई। उसी दौरान उसने घर का दरवाजा अंदर से बंद किया और साड़ी से फांसी लगा लिया।

सारोला निवासी 25 वर्षीय रोहित शर्मा पिता सोहनलाल शर्मा महाकालेश्वर मंदिर के कमल पुजारी का प्रतिनिधि था और पंडिताई का काम करता था। रोहित चारधाम मंदिर के पास स्थित गणेश कॉलोनी में किराए का मकान लेकर पत्नी के साथ रहता था।

उसके मामा शुभम पिता दयाराम शर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजेे रोहित की पत्नी पायल शर्मा दूध लेने डेयरी पर गई थी। उसी दौरान उसने अंदर से दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली। पायल घर लौटी, दरवाजा बजाया लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो मामा शुभम को सूचना दी। उसने दरवाजा तोड़ाकर घर में गया तो देखा रोहित साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका था।

कितना कर्ज किससे लिया नहीं पता

परिजन ने बताया कि रोहित कर्जा होने की बात तो कहता था लेकिन किससे कितना कर्ज लिया इसके बारे में नहीं बताया। रोहित का एक बच्चा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

Next Post

मण्डल अभिभाषक संघ के 7 अप्रैल को चुनाव, इसी दिन मतगणना

Fri Mar 7 , 2025
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया ने घोषित किया निर्वाचन कार्यक्रम उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन मण्डल अभिभाषक संघ उज्जैन शहर की सबसे पुरानी व प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है. जो देश की आजादी के पूर्व से ही अभिभाषक समुदाय का प्रतिनिधित्व करती आई है, जिसके सदस्य न सिर्फ उच्च न्यायालय व […]