सडक़ पर बाइक से कट मारने के विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

चाकू

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बोलेडी में गुरुवार रात शादी के जुलूस के दौरान हुए विवाद में 26 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें आरोपी चाकू से वार करता हुआ नजर आ रहा है। हत्या बाइक से कट मारने को लेकर हुए छोटे से विवाद के कारण घटित हुई।पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

टीआई कटारा ने बताया राहुल और प्रह्लाद के बीच सडक़ पर बाइक से कट लगने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों अपने-अपने रास्ते चले गए थे। कुछ देर बाद राहुल गांव की चौपाटी पर खड़े होकर शादी का जुलूस देख रहा था। तभी प्रह्लाद वहां पहुंचा और फिर से विवाद करने लगा। देखते ही देखते प्रह्लाद ने चाकू निकालकर राहुल पर हमला कर दिया।

चाकू पेट में लगा और तेज खून की धार बहने लगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में शादी समारोह का जुलूस गुजरता नजर आ रहा है। इसी दौरान राहुल और प्रह्लाद के बीच हुआ विवाद भी नजर आ रहा है। कुछ ही सैकंड में प्रह्लाद ने भीड़ के सामने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि पहले वार में राहुल घायल हो गया था, लेकिन प्रह्लाद ने उस पर दूसरा वार कर दिया जिससे वह अचेत होकर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक राहुल के तीन बच्चे, गांव में मातम छाया

इंगोरिया थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस के मुताबिक राहुल शादी-शुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। इस घटना से राहुल के परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

Next Post

भस्मआरती के नाम पर भक्तों से रुपए एंठने वाले दो युवकों पर केस दर्ज

Fri Mar 7 , 2025
महाराष्ट्र के चार लोगों से लिए थे भस्मआरती कराने के नाम पर 8500 रुपए उज्जैन, अग्निपथ। महाराष्ट्र के पुणे से आए श्रद्धालुओं से भस्मआरती के नाम पर 8500 रुपए लेकर भस्मआरती नहीं कराने वाले दो लोगों के खिलाफ महाकाल थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस […]
उज्जैन पुलिस फाइल