मण्डल अभिभाषक संघ के 7 अप्रैल को चुनाव, इसी दिन मतगणना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया ने घोषित किया निर्वाचन कार्यक्रम

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन मण्डल अभिभाषक संघ उज्जैन शहर की सबसे पुरानी व प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक है. जो देश की आजादी के पूर्व से ही अभिभाषक समुदाय का प्रतिनिधित्व करती आई है, जिसके सदस्य न सिर्फ उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के पदों तक पहुंचे हैं बल्कि केन्द्रिय मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व अन्य संवैधानिक पदों को भी अभिभाषक संघ के सदस्यों ने सुशोभित किया है। अभिभाषक संघ के निर्वाचन पर पूरे संभाग की दृष्टि रहती है एवं संघ अध्यक्ष का पद बहुत ही सम्माननीय व प्रतिष्ठित पद माना जाता है।

इस महत्वपूर्ण संस्था के निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति के साथ ही निर्वाचन की सरगर्मियां प्रारंभ हो गई है। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय गिरिया, उपनिर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रकाश डाबी, सुभाष यादव तथा निर्वाचन सचिव विष्णु दीक्षित द्वारा अभिभाषक संघ का वर्ष 2025-26 का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।

उनके अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित दो सहसचिव एवं ग्यारह कार्यकारिणी सदस्यों के पदों हेतु निर्वाचन होगा। जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान सूची का प्रकाशन 10 मार्च 2025 को होगा अंतिम प्रकाशन 18 मार्च 2025 को होगा। उम्मीदवार 20 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 तक नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे।

नाम वापसी की अंतिम दिनांक 26 मार्च 2025 रहेगी। निर्वाचन हेतु नामांकित अभ्यिर्थियों की अंतिम सूची 27 मार्च 2025 को प्रकाशित होगी तथा आवश्यकता होने पर 07 अप्रैल 2025 को प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक मतदान होगा। उसी दिनांक को मतगणना भी होगी।

पांच पद महिलाओं के लिये आरक्षित

इस बार निर्वाचन में महिलाओं की सहभागिता निश्चित करने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बी.डी. कौशिक में दिए गए निर्देशानुसार कार्यकारिणी के चार पद एवं सहसचिव पुस्तकालय का पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। ज्ञात रहे कि, उज्जैन अभिभाषक संघ इस प्रकार का आरक्षण करने वाला पहला अभिभाषक संघ है।

इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक यादव द्वारा अभिभाषक संघ उज्जैन के अभिभाषक सदस्यों से आवश्यक रूप से शीघ्र ही वार्षिक शुल्क मतदान सूची के प्रकाशन से पूर्व जमा कराने की अपील भी की है। जिन अभिभाषक सदस्यों के वार्षिक शुल्क मार्च 2025 तक सम्पूर्ण जमा होंगे तथा मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद् जबलपुर की निर्वाचन नामावली में होगा वे ही अभिभाषक सदस्यगण मतदान करने हेतु पात्र होंगे।

निर्वाचन अधिकारी मण्डल द्वारा सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई है। जानकारी निर्वाचन कार्यालय सचिव विष्णु दीक्षित अभिभाषक के द्वारा दी गई।

Next Post

इंदौर कंसर्ट से पहले यो..यो हनी सिंह पहुंचे महाकाल मंदिर

Fri Mar 7 , 2025
नंदी हॉल में बैठकर किया जाप, देहरी पूजन कर लिया महाकाल का आशीर्वाद उज्जैन, अग्निपथ। फेमस पॉप सिंगर हनी सिंह शुक्रवार को महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां नंदी हाल और फिर देहरी से भगवान महाकाल का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। दरअसल, हनी सिंह इंदौर में कॉन्सर्ट के लिए आए हुए […]