महू में उपद्रव के बाद शहर में पुलिस का अलर्ट, फ्लैगमार्च निकाला

उज्जैन, अग्निपथ। चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद इंदौर के महू में जश्न की रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद उज्जैन पुलिस भी अलर्ट हो गई है। आगामी त्यौहार और रमजान के मद्देनजर उज्जैन पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैगमार्च निकाला।
रविवार रात चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भारतीय टीम की जीत के बाद देशभर में जश्र मनाया गया।

इस दौरान महू में विजय जुलूस के दौरान बवाल हो गया। यहां पत्थरबाजी सहित आगजनी की घटना को देखते हुए सोमवार को पुलिस ने सतर्कता बरती और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल लगा दिया गया। एएसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि रविवार रात भारत की जीत के बाद विजय जश्न मनाने के दौरान महू में उपद्रव शुरू हो गया था। इस दौरान उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी थी।

पुलिस को वहां उपद्रवियों को खदेडने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस घटना के बाद उज्जैन शहर की पुलिस सतर्क हो गई और सोमवार सुबह शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में तोपखाना, केडी गेट, बेगमबाग, आगर नाका और गोपाल मंदिर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया।

इसी कडी में सोमवार शाम पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों से फ्लैगमार्च निकाला और शहर की आम जनता को शांति का आश्वासन दिया। अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की गई।

Next Post

मथुरा-काशी के बाद मांग नहीं करें, अन्यथा सिविल वॉर छिड़ जायेगा

Mon Mar 10 , 2025
मुस्लिम भी इसको स्वीकार करें, हमको फायनल साल्यूशन चाहिये-पद्मश्री पुरातत्वविद के.के. सुलेमान उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमोत्सव के चलते कालिदास अकादमी में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय इतिहास समागम का शुभारंभ हुआ है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री पुरातत्वविद केके सुलेमान को भी व्याख्यान के लिये आमंत्रित किया गया है। सोमवार को […]