जहर खाकर ब्रिज पर पहुंचा युवक, अस्पताल में मौत

उज्जैन, अग्निपथ। चिंतामण थाना क्षेत्र के ग्राम बूचाखेड़ी में रहने वाला युवक रविवार को जहर खाकर इंगोरिया ब्रिज पर पहुंचकर बेहोंश हो गया। सूचना मिलने पर एंबुलेंस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया ग्राग बूचाखेड़ी का रहने वाला महेश पिता भेरूलाल उम्र 22 साल खेती का काम करता था। रविवार दोपहरन वह मोटरसाइकिल से घर से निकला था। इसके बाद शाम को उसने अपने फूफा सेवाराम को फोन बताया कि इंगोरिया आया है। फूफा से बात करने के बाद उसने जहर खा लिया और इंगोरिया के समीप ब्रिज पर पहुंचकर बेहोंश होकर गिर गया।

ब्रिज पर ही उसकी बाइक गिरी पड़ी मिली। लोगों की सूचना पर एंबुलेंस वहां पहुंची और युवक को जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर्स ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।

मृतक के पास मिले मोबाइल से फोन कर उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दी। परिजनों ने आकर उसकी पहचान की। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया। मृतक के भाई धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर वह घर से बिना बताए निकला था उसने जहर क्यों खाया इसके बारे में परिजनों को भी कुछ जानकारी नहीं है।

बुलेट ने टक्कर मारी पिता-पुत्री घायल

उज्जैन, अग्निपथ। माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा प्लाजा के समीप यादव पान भंडार के सामने बुलेट चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और पिता-पुत्री को चोंट लगी। पुलिस ने बुलेट चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

पुलिस ने बताया रोहित पिता बृजमोहन ललावत उम्र 30 साल निवासी बागपुरा अपनी बेटी को स्कूल से लेकर आ रहा था। इसी दौरान दुर्गा प्लाजा के पास पान की दुकान के सामने बुलेट चालक ने लापरवाहीपूर्वक बुलेट चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें रोहित और उसकी बेटी को चोंट लगी।

Next Post

चरक अस्पताल की इमरजेंसी इंर्टन की कचोरी खाकर बिगड़ी तबीयत

Mon Mar 10 , 2025
9 लोगों ने कचोरियां खाई जिनमें से एक इंटर्न डॉक्टर की तबीयत खराब हुई उज्जैन, अग्निपथ। चरक अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर ने स्टाफ को नाश्ता करने के लिए ग्रांड होटल के पास स्थित लक्ष्मी बैकरी से 10 बैक कचोरियां मंगवाई। 9 लोगों ने कचोरियां खाई जिनमें […]