नकली पान मसाला फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

धार, अग्निपथ। जिले के कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम रिटोड़ा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो विमल कंपनी के नाम पर नकली पान मसाला बनाकर बाजार में बेच रहे थे।

कानवन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रिटोड़ा गांव में कुछ लोग नकली पान मसाला बनाकर बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की और गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने रणजीत पाटीदार, रणजीत वर्मा और सोनू नाम के तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा।

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली पान मसाला और पैकिंग सामग्री भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 51, 63 कॉपीराइट अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

कानवन थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि वे नकली पान मसाला खरीदने से बचें। उन्होंने कहा कि नकली पान मसाला स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नकली पान मसाला बेचने वाले के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Next Post

अर्जुन के बाण : यमराज की तरह डरा रहा सड़क चौड़ीकरण के ‘लाल निशान’

Mon Mar 10 , 2025
अर्जुन सिंह चंदेल बीते कुछ दिनों से उज्जैन नगर निगम सीमा में रहने वाली 20 प्रतिशत आबादी की रातों की नींद और दिन का चैन गायब है। निगमकर्मियों द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य के मद्देनजर घरों के अंदर लगाये गये ‘लाल निशान’ उन्हें दुष्टात्माओं से नजर आ रहे हैं। यह लाल […]
सड़क चौड़ीकरण के ‘लाल निशान’