15 मार्च से बदल जायेगा भगवान महाकाल की आरतियों का समय

बाबा महाकाल का किया मनमोहक शृंगार

श्री महाकालेश्वर मंदिर में कल संध्या आरती के पश्चात होगा होलिका दहन

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में 13 मार्च होलिका दहन किया जाएगा तथा 14 मार्च को धुलंडी का पर्व मनाया जावेगा। इसके अगले दिन यानी 15 मार्च से श्री महाकालेश्वर की आरतियों का समय भी बदल जायेगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि 15 मार्च 2025 से परम्परानुसार ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों के समय में चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से अश्विन पूर्णिमा तक परिवर्तन होगा। 13 मार्च की शाम श्री महाकालेश्वर भगवान की सायं आरती में सर्वप्रथम बाबा श्री महाकालेश्वर जी को हर्बल गुलाल व परंपरानुसार शक्कर की माला अर्पित की जावेगी।

सायं आरती के पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में ओम्कारेश्वर मंदिर के सामने होलिका के विधिवत पूजन-अर्चन के पश्चात होलिका दहन किया जावेगा। 14 मार्च धुलेण्डी के दिन प्रात: 4 बजे भस्मार्ती में सर्वप्रथम बाबा श्री महाकालेश्वर को मंदिर से पुजारी- पुरोहितों द्वारा हर्बल गुलाल अर्पित किया जाएगा।

15 मार्च से श्री महाकालेश्वर भगवान की आरतियों का नया समय

  1. भस्मार्ती – प्रात: 4 से 6 बजे तक
  2. दद्योदक आरती – प्रात: 7 से 7.45 बजे तक
  3. भोग आरती – प्रात: 10 से 10.45 बजे तक
  4. संध्या पूजन – सायं 5 से 5.45 बजे तक
  5. संध्या आरती – सायं 7 से 7.४5 बजे
  6. शयन आरती- रात्रि 10.30 ये 11 बजे तक

Next Post

महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर ठगी जारी

Tue Mar 11 , 2025
नंदी हॉल से भस्मारती दर्शन के नाम पर ले लिये साढ़े चार हजार रुपए, शिकायत के बाद लौटाए, मंदिर समिति भी गंभीरता से नहीं ले रही मामला उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ ठगी की घटनाएं जारी है। कुछ मामलों में मंदिर समिति द्वारा ढिलाई बरतने और […]