उज्जैन, अग्निपथ। भारतीय रेडक्रास सोसायटी मप्र द्वारा 17 सितम्बर 2024 से चरक अस्पताल में प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र की शुरुआत की गई थी, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। लेकिन इन जनऔषधि केन्द्र के संचालन का समय नियत नहीं किये जाने के कारण उज्जैन के लोगों को सस्ती दर पर दवाएं समय पर नहीं मिल पा रही हैं, क्योंकि दिन में इसका समय दो घंटे कम कर दिया गया है। पूर्व में इसका संचालन 12 घंटे किया जा रहा था।
मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ कार्पोरेशन सर्विस लिमिटेड (एमपीपीएचएससीएल) द्वारा मध्यप्रदेश के सभी शासकीय जिला अस्पतालों के परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के निर्देश जारी किए गए थे। इन केंद्रों को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्यप्रदेश के माध्यम से सभी जिला रेडक्रॉस सोसायटियों द्वारा खोला गया था। इनकी ओपनिंग पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ 17 सितंबर से की गई थी।
उज्जैन के चरक अस्पताल के मुख्य द्वार पर इसका संचालन शुरू किया गया था। पूर्व में इसका संचालन सुबह 8 से शाम 8 बजे तक किया जाता रहा। इस तरह से 12 घंटे इस जनऔषधि केन्द्र का लाभ मरीजों और बाहर से दवा लेने आने वालों को लाभ मिलता रहा। लेकिन अब इसका समय कम कर दिया गया है। जानकारी में आया है कि हाल ही में इसका संचालन सुबह 8 से 2 और शाम को 4 से 7 बजे तक किया जा रहा है। ऐसे में दोपहर 2 से 4 बजे तक जनऔषधि केन्द्र को बंद रखा जा रहा है। जिसका फायदा मरीजों को नहीं मिल पा रहा है।
2 से 4 बजे तक बंद रहती है ओपीडी
जानकारी में आया है कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ऐसा इसलिये किया गया है कि अस्पताल की ओपीडी 2 से 4 बजे तक बंद रहती है। इसका मतलब यह है कि अस्पताल संचालन का समय 8 से 2 और शाम को 5 से 6 बजे तक का है। इस समय ओपीडी का संचालन किया जाता है। ऐसे में ओपीडी दिखाने के बाद जब मरीज जनऔषधि केन्द्र पर दवाई लेने जाता है तो उसे केन्द्र बंद मिलता है। ऐसे में वह दवाई लेने से वंचित हो जाता है।
बाहर से दवाई लेने आने वाले भी परेशान
बताया जाता है कि आसपास रहने वाले और दूर से चरक अस्पताल के जनऔषधि केन्द्र पर दवाई लेने आने वालों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ता है जब उनको दवाई केन्द्र दोपहर में बंद मिलता है। आगर रोड पर निवास करने वाले और यह सोचकर कि चरक अस्पताल का दवाई केन्द्र खुला रहेगा, दवाई लेने आने वाले लोगों को निराशा का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना
चरक अस्पताल का दवाई काउंटर 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। जनऔषधि केन्द्र के बारे में रेडक्रास सोसायटी को निर्णय करने का अधिकार है।
– डॉ. अजय दिवाकर, सिविल सर्जनदोपहर 2 से 4 बजे के बीच अस्पताल की ओपीडी बंद रहती है। ऐसे में मरीज केन्द्र पर नहीं आते हैं। सुबह और शाम अस्पताल की ओपीडी संचालित होने से मरीजों को जनऔषधि केन्द्र का पूरा लाभ मिलता है।
– ललित ज्वेल, सचिव रेडक्रॉस सोसायटी, उज्जैन