उज्जैन, अग्निपथ। आज नगरनिगम का साधारण सम्मिलन आयोजित हो रहा है। शाम 4 बजे नगरनिगम सभागृह में आयोजित सम्मिलन बिना कमिश्नर और बिना फाइल स्टडी किये पास किये जाने की अनुशंसा की जायेगी। जानकारी में आया है कि 945 करोड़ के प्रस्ताव इस बैठक में पास किये जायेंगे। जिसकी जानकारी पार्षदों को भी नहीं है।
इस बैठक में निगम साधारण सम्मिलन दिनांक 30.01.2025 के कार्य की पुष्टि की जायेगी। वहीं सिंहस्थ महाकुंभ 2028 जलप्रदाय योजना अंतर्गत निविदा जारी किये जाने की स्वीकृति के संबंध में महापौर द्वारा प्रस्ताव उल्लेखित कार्य महत्वपूर्ण एवं आवश्यक होने से एमआईसी की प्रत्याशा में प्रस्ताव को स्वीकृत करने की अनुशंसा की गई है।
प्रकरण स्वीकृति हेतु आज निगम परिषद के समक्ष विचारार्थ रखा जायेगा। जानकारी में आया है कि करोड़ों के प्रकरण की फाइल पीएचई ने सचिव कार्यालय में भी नहीं पहुंचाई है, जिसके चलते पार्षदों को इस बात की जानकारी नहीं है कि आज इस सम्मिलन में किन प्रकरणों को स्वीकृत किया जायेगा। हालांकि पीएचई के अधिकारी आज डीपीआर और अन्य कागज सदन के टेबल पर प्रस्तुत करेंगे।
दक्षिण में बनेंगी 17-18 पानी की टंकियां
जानकारी में आया है कि दक्षिण क्षेत्र में विकसित हो रही कॉलोनियों में 17-18 पानी की टंकियां बनाई जायेंगी। इन कालोनियों को ध्यान में रखते हुए प्रकरण पास किये जायेंगे। वहीं उत्तर क्षेत्र में 1 से 2 टंकियों का निर्माण कार्य भी इन फाइलों में प्रस्तावित है। आज कमिश्नर आशीष पाठक भी इस बैठक में उपस्थित नहीं रहेंगे क्योंकि उनको मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भाग लेने के लिये भोपाल जाना है। बैठक भी शाम 4 बजे आहुत होगी।