समय से पहले जाने, समय से न आने वालों के खिलाफ अभाविप ने खोला मोर्चा

कॉलेज गेट पर लगाया ताला, प्रभारी प्राचार्य ने थमाए चार लोगों को नोटिस

शाजापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। वे महाविद्यालय में देरी से आने और समय से पहले जाने वाले प्राध्यापकों से नाराज थे। इसकी शिकायत भी उन्होंने प्रभारी प्राचार्य को की जिन्होंने शिकायत सही पाए जाने पर चार लोगों को नोटिस भी थमाए हैं।

मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता महाविद्यालय पहुंचे थे। जहां पता चला कि कई प्राध्यापक समय से नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने पहले महाविद्यालय के गेट पर ताला जड़ा। इसके बाद वे प्रभारी प्राचार्य से मिले और इसकी शिकायत की।

जब प्रभारी प्राचार्य ने जाकर देखा तो पता चला कि कई प्राध्यापक यहां उपलब्ध ही नहीं है और विद्यार्थी उनका इंतजार कर रहे हैं। वहीं कई प्राध्यापक ऐसे हैं जो समय से पहले ही महाविद्यालय से गायब हो रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने अभाविप कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद उन्होंने चार लोगों को नोटिस थमाए, जिसमें चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नही किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी की थी शिकायत, अब दी आंदोलन की चेतावनी

अभाविप के नवीन कॉलेज अध्यक्ष राजेश कराड़ा ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई हैं। इसे लेकर पहले भी प्राचार्य को शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते आज महाविद्यालय गेट पर ताला जडक़र विरोध प्रदर्शन किया गया है। साथ ही प्रभारी प्राचार्य से लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। यदि इस बार भी महाविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो अभाविप द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

इनका कहना

अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत की गई थी। जब जाकर देखा तो शिकायत सही पाई गई। इस पर चार लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषप्रद जवाब न होने पर कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ. वीपी मीणा, प्रभारी प्राचार्य, नवीन कॉलेज-शाजापुर

Next Post

गौ एवं शराब तस्कर इंगोरिया पुलिस की गिरफ्त में, 8.30 लाख का माल जब्त

Tue Mar 11 , 2025
बडऩगर, अग्निपथ। इंगोरिया पुलिस ने शराब एवं गौ तस्करी करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करने में सफलता प्राप्त की है। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हूऐ 8.30 लाख का मश्रुका जब्त किया है। अनुविभागीय अधिकारी महेन्द्रसिह परमार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक अंद्रयास कटारा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में […]