एक सोनाग्राफी सेंटर सील, दो संचालक को नोटिस जारी

आगर में निजी सोनोग्राफी सेंटर पर कार्यवाही

नलखेड़ा, अग्निपथ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा आगर शहरी क्षेत्र में संचालित निजी सोनोग्राफी सेंटरों की जांच हेतु गठित निरीक्षण दल द्वारा मंगलवार को निजी अस्पतालों में संचालित सोनोग्राफी सेंटरों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कमियाँ पाई जाने पर एक सोनोग्राफी सेंटर को सील किया गया तथा दो सोनोग्राफी सेंटर संचालक को कारण बताओं नोटिस जारी किये गए।

निरीक्षण दल द्वारा सर्वप्रथम केयर हॉस्पिटल की सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण किया गया, इस दौरान पाई गई कमियों को दूर करने हेतु संचालक केयर हास्पिटल को नोटिस दिया गया। इसके पश्चात् ओशोधरा हास्पिटल में संचालित सोनोग्राफी सेंटर में पाई गई कमियां को लेकर आगामी आदेश तक सील किया गया एवं सेवाधाम सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण कर कमियां के लिये नोटिस जारी किया गया।

निरीक्षण दल में नोडल अधिकारी डॉ मनीष कुरील, डॉ महेश निगवाल बीएमआं आगर, एल्वीन साल्वें पीसीपीएनडीटी स्थापना प्रभारी, सुश्री प्रिया नामदेव उपयंत्री, रवि गवली, भरत सिह एवं विडियां ग्राफी हेतु संतोष यादव शामिल है।

Next Post

लव जिहाद का मामला: समीर ने राहुल बनकर किशोरी को फँसाया और दो साल दुष्कर्म किया

Wed Mar 12 , 2025
दोस्तों के साथ मिलकर नमाज पढऩा सिखा रहा था, तीन बदमाश हिरासत में उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित इंदिरानगर में रहने वाली किशोरी के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने दो साल पहले 15 वर्षीय नाबालिग को हिंदू नाम बताकर दोस्ती […]