बदमाशों ने एक दिन पहले रैकी की और इफ्तारी के समय लाखों का माल चुराया

Tala toda

पुलिस ने आरोपी पकड़े और 80 प्रतिशत माल बरामद कर लिया

उज्जैन/खाचरौद, अग्निपथ। खाचरौद थाना क्षेत्र स्थित सैफी गली में 7 मार्च को चोरी की वारदात हो गई थी। बदमाशों ने घर का ताला तोडक़र 58 हजार रुपए नगदी और 5 लाख 82 हजार के आभूषण चोरी कर ले गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया।

प्रेस से चर्चा में एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि पुलिस जांच में सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें आरोपी चोरी की वारदात के लिए घर में घुसते हुए नजर आए। सीसीटीवी फुटेज में वे ही संदिग्ध आरोपी एक दिन पहले भी घर के सामने से गुजरते हुए दिखाई दिए थे। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरू की।

मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने इंदौर टीम भेजी। जहां पुलिस को सफलता मिली और दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। घटना में एक अन्य आरोपी की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्हेांने चोरी करना कबूल कर लिया।

आरोपियों ने अपने नाम समीर पिता नासिर खान उम्र 24 वर्ष निवासी घोरसिया खजराना इंदौर, प्रकाश पिता भंगडा निवासी तांडा खजराना को इंदौर को गिरफ्तार कर लिया। और एक अन्य आरोपी इकबाल पिता जफर हुसैन फरार हो गया।

ऐसे हुई थी घटना

एएसपी खंडेलवाल ने बताया कि 8 मार्च को सुरैया पति हकीमुद्दीन मडावदावाला उम्र 60 वर्ष निवासी सैफी गली खाचरौद ने रिपोर्ट लिखाई थी कि वह रमजान होने से रोजाना नमाज पढऩे के लिए जाती है। 7 मार्च को शाम 6 बजे वह घर पर ताला लगाकर नमाज और इफ्तियारी के लिए गई थी। शाम करीब 7.15 बजे जब वापस आई तो देखा कि दरवाजे का नकुचा टूटा था और अलमारी खुली हुई थी।

जिसमें से एक सोने की चेन, चार सोने के लॉकेट, आठ सोने की अंगूठी, आठ जोडी कान के टॉप्स, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधर कार्ड और बैंक की पासबुक और नगर 58000 रुपए कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

Next Post

स्वस्थ संसार व्यायाम केन्द्र पर खेल प्रतिभाओं का सम्मान

Wed Mar 12 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। लक्ष्य, अनुशासन और हिम्मत खिलाडिय़ों के कवच होते हैं। खिलाड़ी भारत की आन -बान और शान के मुकुट हैं। विश्व में स्पोर्ट्स स्टार से बढक़र कोई स्टार नहीं होता। यह बात मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण यादव दादा दयालु ने स्वस्थ संसार व्यायाम केंद्र पर […]