लिव इन में महिला के साथ रहने वाला युवक घर में मृत मिला, गले पर निशान

परिजनों का आरोप फांसी नहीं लगाई, हत्या हुई है

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित मंगल कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के घर में युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना मिली कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस से पहले मौके पर परिजन पहुंच गए जिन्हें उसका शव फर्श पर पड़ा मिला। परिजन उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया मंगल नगर आगर रोड निवासी कन्हैयालाल पिता कालू राम मालवीय उम्र 35 वर्ष ड्राइवर था। वह पिछले 5-6 सालों से राधा नामक महिला के साथ लिव इन में रहता था। कन्हैया के भाई अंबाराम व अन्य परिजन को सूचना मिली कि कन्हैया ने फांसी लगा ली है।

परिजन तुरंत राधा के घर पहुंचे तो देखा कि कन्हैया की लाश जमीन पर पड़ी थी। वे उसे चरक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। भाई और परिजनों ने बताया कि कन्हैया ने महिला के कहने पर परिवार में हिस्सा करवाया था। उसके हिस्से में 1 लाख 47 हजार रुपए आयशर वाहन और एक मकान आया था।

राधा ने कन्हैया के रुपए ले लएि, वाहन बिकवा दिया और मकान पर कब्जा कर लिया। पिछले कुछ महिीने से कन्हैया के पास खर्च के रुपए भी नहीं रहते थे। उसके दोस्त हामिद मंसूरी के अनुसार कन्हैया ने मंगलवार सुबह ही उससे 1 हजार रु पए उधार मांगे थे। कुछ देर बाद पता चला कि उसने फांसी लगा ली है।

परिजन का कहना है कि महिला ने उसकी हत्या की है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

मंडी से चोरी हुआ ट्रैक्टर एमआर-5 पर मिला, ट्रॉली गायब

चिमनगंज मंडी में घट्टिया के समीप ग्राम गुराडिया गुर्जर में रहने वाला निर्भयसिंह गुर्जर सोमवार दोपहर अपनी उपज बूेचने के लिए चिमनगंज कृषि उपज में आया था। उपज बेचने के बाद उसने अपनी खाली ट्रैक्टर ट्रॉली वहीं रखी और बाजार में खरीदारी करने चला गया। इस दौरान अज्ञात बदमाश मौका पाकर ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर ले गया।

जब वह वापस आया तो उसे चोरी का पता चला। इसके बाद किसान ने चिमनगंज मंडी थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश शुरू की। देर रात पुलिस को ट्रैक्टर एमआर-5 रोड स्थित सडक़ पर पड़ा मिला लेकिन ट्रॉली नहीं मिली। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया।

Next Post

बदमाशों ने एक दिन पहले रैकी की और इफ्तारी के समय लाखों का माल चुराया

Wed Mar 12 , 2025
पुलिस ने आरोपी पकड़े और 80 प्रतिशत माल बरामद कर लिया उज्जैन/खाचरौद, अग्निपथ। खाचरौद थाना क्षेत्र स्थित सैफी गली में 7 मार्च को चोरी की वारदात हो गई थी। बदमाशों ने घर का ताला तोडक़र 58 हजार रुपए नगदी और 5 लाख 82 हजार के आभूषण चोरी कर ले गए […]
Tala toda