डकैती की योजना बना रहे कंजरों को वारदात से पहले हथियारों के साथ गिरफ्तार किया

उज्जैन, अग्निपथ। थाना खाचरौद एवं भाटपचलाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात डकैती की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास डकैती के लिए उपयोग किए जाने वाले हथियार भी बरामद हुए हैं। इनके साथ पुलिस ने एक सहयोगी की भी गिरफ्तारी की है। हालांकि 4 आरोपी फरार हो गए एवं इन्हें पनाह एवं सहयोग देने वाले 3 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया खाचरौद पुलिस थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि बेडावन्या रेलवे अंडरब्रिज के पास 7-8 बदमाश हथियार लेकर बैठे हैं एवं डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अनुभाग स्तर पर भाटपचलााना पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस फोर्स को तत्काल तस्दीक के लिए रवाना किया।

पुलिस बल को तीन टीम बनाकर विभक्त किया गया। मुखबीर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी और घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर बदमाशों में हडकंप मच गया और वे भागने लगे। इनमें से कुछ बदमाश भागने में सफल हो गए लेकिन पांच बदमाशें को पुलिस ने पकड़ लिया।

आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास 12 बोर की बंदूक, देशी पिस्टल, चाकू सहित कटार, बक्के आदि बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे पेट्रोल पंप पर डकैती डालने अथवा यात्री बस को रापी ल गाकर लूटने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र उर्फ शैलेंद्र कंजर पिता राममूर्ति उम्र 21 वर्ष निवासी लाखाखेड़ी कंजर डेरा जिला झालावाड राजस्थान, प्रकाश पिता लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छा उम्र 29 वर्ष निवासी राजस्थान, लाखन पिता रामचंद्र उम्र 32 वर्ष निवासी राजस्थान, बंटी पिता विक्रम उम्र 20 वर्ष निवासवी झाालावाड राजस्थना एवं सहयोगी मांगीलाल पिता सुखराम बागरी उम्र 52 साल निवासी बिरियाखेडी बिरलाग्राम को गिरफ्तार किया है।

Next Post

मध्य प्रदेश बजट 2025 : सिंहस्थ के लिए बजट में दो हजार करोड़ मिले

Wed Mar 12 , 2025
उज्जैन में हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की भी तैयारी, अगले बजट में और भी फण्ड मिलेगा उज्जैन, अग्निपथ। डॉ. मोहन यादव सरकार ने अपना दूसरा मध्य प्रदेश बजट बुधवार को पेश किया। वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अपने बजट अभिभाषण में […]
मध्य प्रदेश बजट 2025

Breaking News