उज्जैन, अग्निपथ। देश में सबसे पहला होलिका दहन गुरुवार शाम को भगवान महाकाल के आंगन मेें हुआ। शाम को संध्या आरती के वक्त भगवान महाकाल को मिश्री की माला अर्पित की गई। इसके बाद प्राकृतिक रंगों से होली खेली गई।
इसके बाद मंदिर परिसर में औंकारेश्वर मंदिर के सामने बनी होलिका का दहन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं व पंडे-पुजारियों को बाहर से रंग-गुलाल लाने पर पाबंदी थी। होली का त्यौहार सिर्फ परंपरागत रूप से मनाया गया।
श्री महाकाल को रजत मुकुट भेंट, नकद राशि भी मिली
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में गुरुवार को फतेहपुर उत्तरप्रदेश के अवधेश कुमार गुप्ता ने द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान को 01 नग रजत (चांदी)मुकुट मय नागकुंडल के भेट किया गया। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्री आशीष दुबे द्वारा प्राप्त कर दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई।
महाराष्ट्र के अविनाश ने भगवान महाकाल को नकद राशि भेंट की- श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाराष्ट्र से पधारे अविनाश देशमुख ने श्री महाकालेश्वर भगवान को रुपये 50 हज़ार नगद भेट किये। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान कर मंदिर के अभिषेक शर्मा व वीरेन्द्र शर्मा द्वारा सम्मान किया गया।