लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा
उज्जैन, अग्निपथ। लोकायुक्त विशेष पुलिस ने गुरुवार को नागदा के ग्राम पिपलिया मोलू पंचायत के सचिव को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव ने एक ग्रामीण परिवार की समग्र आईडी अलग-अलग बनाने के एवज में 2 हजार रु पए रिश्वत की मांग की थी।
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश पर उज्जैन लोकायुक्त इकाई के एसपी अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में यह ट्रैप की कार्रवाई की गई है। एसपी लोकायुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि अरोपी जीवनलाल बामनिया पंचायत सचिव ग्राम पंचायत पिपलिया मोलू ने आवेदक अजय पिता नंदराम काठा निवासी पिपलिया मोलू से अलग-अलग समग्र आईडी बनाने के नाम पर 2 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
अजय ने 11 मार्च को लोकायुक्त एसपी से शिकायत की। एसपी ने निरीक्षक दीपक शेजवार के माध्यम से शिकायत की जांच कराई और फिर ट्रैप प्लान किया। जिसमें आरोपी पंचायत सचिव जीवनलाल बामनिया को रंगेहाथेां पकड़ा गया। उसके पास से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई।
घर के सामने ई रिक्शा खड़ी करने की बात को लेकर मारपीट
उज्जैन, अग्निपथ। पंवासा थाना क्षेत्र स्थित शीतला माता की गली में रहने वाले ई रिक्शा चालक ने अपना वाहन पड़ोसी के घर के सामने खड़ा कर दिया था। इसी बात को लेकर पड़ोसी ने चालक को गाली-गलोज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है।पुलिस ने बताया आकाश पिता किशनलाल मालवीय ई रिक् शा चलाता है। उसने अपना वाहन अपने घर के सामने खड़ा किया था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और पड़ोसी ने मारपीट कर दी।