श्यामा डेवलपर्स द्वारा 4.160 प्रतिशत सबसे कम रेट डाले
उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ-2028 के विकास कार्यों के मद्देनजर रीगल टॉकिज का विकास कार्य भी किया जाना है। इसको डिस्मेंटल कर यहां पर पार्किंग और अन्य सुविधाएं देने की प्लालिंग तैयार की गई है। इसी को देखते हुए इसके टेंडर खोले गये थे, जिसमें सबसे कम टेंडर रेट देने वाले का नाम चयनित किया जायेगा।
नगरपालिक निगम उज्जैन के हाथ में रीगल टॉकिज के विकास कार्य को पूरा करने का दारोमदार है। विगत दिवस इसके टेंडर खोले गये जिसमें गोपाल मंदिर छत्री चौक स्थित रीगल टॉकिज का विकास कार्य के मद्देनजर चार फर्मों ने टेंडर डाले थे। इनमें सीएमएम इन्फाप्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा 2.81 प्रतिशत अधिक, जेठानन्द एण्ड सन्स द्वारा 7.990 प्रतिशत अधिक, श्यामा डेवलपर्स द्वारा 4.160 प्रतिशत कम, मे. विमलचन्द जैन द्वारा 1.170 प्रतिशत कम रेट डाले गये।
इनमें से श्यामा डेवलपर्स द्वारा 4.160 प्रतिशत सबसे कम रेट डाले गये हैं। जिसके द्वारा रीगल टॉकिज के विकास कार्यों को गति दी जायेगी।