50 यूनिट ब्लड डोनेशन , दांत एवं नेत्र रोगों का निशुल्क जांच एवं उपचार
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जयनी रक्त संचार ग्रुप परिवार द्वारा रक्तदान महादान जैसा पुनीत कार्य किया जाकर अब तक हजारों लोगों को रक्त उपलब्ध कराकर नया जीवन देने में अनूठी महारत हासिल की है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ग्रुप द्वारा एक अनूठा शिविर आयोजित करके 50 यूनिट ब्लड दान में प्राप्त किया वहीं शहर की विभिन्न क्षेत्र में समाज सेवा राष्ट्र सेवा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली 80 महिलाओं को सम्मानित कर महिलाओं के सम्मान का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए ग्रुप महिला विंग की कीर्ति तोमर एवं अलका शर्मा द्वारा बताया गया कि उज्जैनी रक्त संचार ग्रुप द्वारा अब तक सैकड़ो लोगों को निशुल्क रक्त उपलब्ध कराकर नया जीवन दिया है। महिला दिवस के उपलक्ष में नारी शक्ति सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाकर पहली बार शहर में अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करने वाली 80 महिलाओं को अतिथियों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव संभागीय अशासकीय शाला संगठन के अध्यक्ष पत्रकार एसएन शर्मा के अलावा अन्य अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र दुपट्टा एवं प्रिंसेस का ताज पहनाकर सम्मानित किया एवं शिविर में 50 महिला पुरुषों द्वारा ब्लड डोनेट करने पर उन सभी को भी अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।
इस शिविर में आनंदम नेत्रालय द्वारा शिविर में आए सभी लोगों की एवं अन्य नागरिकों की नेत्रों की एवं पार्थ डेंटल क्लीनिक की डॉक्टर माधुरी द्वारा निशुल्क दंत रोगों की जांच की जाकर उनका उपचार किया गया। रक्त संचार ग्रुप की ओर से कीर्ति तोमर अलका शर्मा विनीता माहुरकर रीना जादौन स्नेहा पीहू मालाकार अंजलि लोट एवं हेमलता पाल आदि ने अपनी सेवाएं देकर शिविर को जन उपयोगी एवं सफल बनाया। मातृशक्ति सम्मान समारोह में पुलिस एवं खेल विभाग से जुड़ी महिलाओं के अलावा रूपांतरण पर्यावरण सामाजिक संस्था की प्रभारी डॉक्टर मेनका कुरील एवं योगाचार्य प्रीति का भी सम्मान किया गया।
महामंगल कारी गुरु शिष्य मिलन एवं भव्य मंगल अगवानी आयोजित होगी
उज्जैन, अग्निपथ। पानी की बूंद प्रसिद्ध भजन के लगभग 8000 छंदो के रचियता, काव्य सम्राट, भक्तामर महोधदी, परम पूज्य उच्चारणाचार्य 108श्री विनम्रसागर जी महामुनिराज ससंघ 16 तारीख दिन रविवार को मंगल प्रवेश करेंगे।