तीन वाहनों में भीषण टक्कर, आठ लोगों की मौत

इंदौर की मीटिंग से मंदसौर लौट रहे कार सवार चारों की मौत

बदनावर, अग्निपथ। निर्माणधीन बदनावर-उज्जैन मार्ग पर बुधवार देर रात तीन वाहनों में टक्कर हो गई। हादसे में निजी बैंक के चार कर्मचारियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 लोग घायल हैं।

बुधवार रात करीब 11 बजे उज्जैन-बदनावर नए फोरलेन पर काश्यप फैक्ट्री के पीछे ब्रिज पर गलत दिशा से आ रहे इंडेन गैस कंपनी के टैंकर (जीजे 12 एवाय 8769) के सामने से आ रहे नए पिकअप कैंपर एवं उससे ओवरटेक कर रही टियागो कार (एमपी 14 सीडी 2552) की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें छह लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा दोनों उपचार के दौरान रतलाम के मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। जबरदस्त टक्कर लगने के बाद वाहन आपस में फंस गए। जिन्हें 2 घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्टर से खींच कर निकाला गया।

कार में सवार मृतकों के नाम गिरधारीलाल पिता नंदलाल माखीजा (44) निवासी रामटेकरी मंदसौर, अनिल पिता सत्यनारायण व्यास (43) नामली रतलाम, वीरम पिता प्रभुलाल धनगर (32) कोटड़ा बहादुरपुर सीतामऊ मंदसौर एवं चेतन पिता दिलीप बघेरवाल (23 ) निवासी खानपुरा मंदसौर बताए गए। इनमें मृतक गिरधारीलाल कार मालिक होकर स्वयं गाड़ी चला रहे थे। वे एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक मंदसौर में मैनेजर थे और चारों कल इंदौर में बैंक की मीटिंग में गए थे।। इनमें चेतन को रात में रतलाम रेफर किया था। जिसकी वहीं पर रात में मौत हो गई।

बोलेरो कैंपर में सवार अनूप पिता हनुमान राम पुनिया( 23) निवासी जोधपुर, जितेंद्र पिता श्रीराम पुनिया निवासी बडलिया थाना जबर जोधपुर, महिपाल पिता कृपाराम जाट (22) निवासी ऊणी जोधपुर एवं लिखमाराम पिता मांगीलाल जाट जोधपुर बताए गए।

दो लोग घायल हुए हैं। उनमें जगदीश रामेश्वर दास बैरागी व दीपक पिता दुर्गाराम जाट निवासी जोधपुर बताए गए हैं। इनमें दीपक का पिता उज्जैन में काम करता है। गुरुवार सुबह मंदसौर से परिजनों के आने पर मृतकों का पीएम कर शव घरवालों के सुपुर्द किए। दो मृतकों का रतलाम में पीएम हुआ। सुबह तक जोधपुर से लोगों के आने का इंतजार किया गया। एक्सीडेंट में मृतकों एवं घायलों का पता लगते ही हॉस्पिटल में भीड़ लग गई। घटनास्थल पर भी युवाओं द्वारा शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचने में सहयोग किया गया।

एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया
बदनावर उज्जैन फोरलेन पर बीती रात सडक़ हादसे के बाद गुरुवार को धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया ।