मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिव्यांग को देख रुकवाया काफिला, दिया मदद का आश्वासन

उज्जैन, अग्निपथ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन पुलिस लाइन हेलीपैड जाते समय बाहर खड़े दिव्यांगजन को देख अचानक काफिला रुकवाकर बातचीत की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार से उतरकर स्वयं दिव्यांगजन के पास गए और चर्चा की।

दिव्यांग श्री राजेंद्र लोधी ने बताया कि वह गुना जिले के निवासी है। उज्जैन में कंप्यूटर टाइपिंग का कार्य करते है। गृह नगर में कार्य करने में ज्यादा सुविधा रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आश्वस्त किया कि वह उसकी हर-सम्भव मदद करेंगे। दिव्यांग श्री लोधी ने इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिव्यांग श्री लोधी की हिम्मत और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के नए पंच के हुए चुनाव

उज्जैन, अग्निपथ। परंपरा अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के पश्चात काशी में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के नए पंच के चुनाव की प्रक्रिया जूना अखाड़े की महासभा द्वारा प्रारंभ की गई, जिसके तहत जूना अखाड़े के वरिष्ठ अध्यक्ष (आजीवन) पद पर श्री महंत प्रेम गिरि जी महाराज एवं श्री महंत उमाशंकर भारती जी महाराज को नियुक्त किया गया।

सभापति एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर श्रीमहंत मोहन भारती जी महाराज के नाम की पुकार जूना अखाड़े के उप आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी ने की। जूना अखाड़ा के महामंत्री पद पर श्री महंत महेश पुरी एवं श्री महंत शैलेंद्र गिरी के नाम की पुकार हुई। जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि जी महाराज के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।

सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर जल्दी ही जूना अखाड़े नए पदाधिकारी सभापति श्री महंत मोहन भारती के नेतृत्व एवं जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक श्रीमंत हरि गिरि महाराज के सानिध्य में उज्जैन पहुंचकर तैयारी को शुरू करेगा। यह जानकारी जूना अखाड़ा नीलगंगा के डॉ. गोविंद सोलंकी ने दी।