दाऊदी बोहरा समाज ने पक्षियों के लिए 1000 से अधिक बर्ड फीडर वितरित किए

उज्जैन, अग्निपथ। दाऊदी बोहरा समाज के हिज़ होलीनेस डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के 52वें जन्मदिन के मौके पर उज्जैन में एक अनोखी पहल बोहरा समाजजन द्वारा शुरू की गई है। समाजजनों ने पक्षियों के लिए 1000 से अधिक बर्ड फीडर बांटे।

यह कार्यक्रम रविवार को कमरी मार्ग स्थित मज़ार ए नजमी परिसर में रखा गया था। मुंबई से आए सैयदना साहब के भतीजे मुफद्दल भाई साहब जमील की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव सहित सभी समाज के वरिष्ठजनों ने पक्षियों के लिए बर्ड फीडर बोहरा समाज सहित अन्य समाजजनों को वितरित किए।

निगम सभापति कलावती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से मनुष्य का जीवन महत्वपूर्ण है, उसी प्रकार किसी पक्षी का भी जीवन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सयदना साहब के रास्ते पर चलकर हम जीव दया का एक बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं।

विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में पक्षियों को दाना पानी मिल सके, ऐसा प्रयास किया गया है। दाऊदी बोहरा समाज ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में कार्य करता रहता है। आज एक और अच्छा प्रयास शुरू किया है।

सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि गर्मी में पक्षी खुले वातावरण में दाना पानी के लिए इधर-उधर विचरण करते रहते हैं, जिससे कई बार उनकी मौत हो जाती है। उन्हें दाना पानी मिलाने से उनकी सुरक्षा होने के साथ हम सभी को मिलकर इस अभियान में सहयोग प्रदान करना चाहिए।

बोहरा समाज के पीआरओ शेख अली असगर भाई मोय्यादी ने बताया कि हिज़ होलीनेस डॉ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब के 52वे धर्मगुरु के जन्मदिन के मौके 6 मार्च से 20 मार्च तक विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने के लिए बुरहानी फाउंडेशन और प्रोजेक्ट राइज के साथ मिलकर एक पहल शुरू की गई है। जिसमें पूरे विश्व में 50 हजार से अधिक बर्ड फीडर वितरित किए जाएंगे।

इसी क्रम में आज कमरी मार्ग स्थित मजारे नजमी पर एक कार्यक्रम कर 1 हजार से अधिक बर्ड फीडर वितरित किए है। उन्होंने ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में उज्जैन दाऊदी बोहरा समाज की बहुत बड़ी भूमिका है और जीव दया का जो कार्य हुआ है, वह बहुत ही उपकार योग्य है। हैं। आने वाले समय में और भी अधिक दाना पानी पत्र पक्षियों के लिए पूरे नगर में बांटे जाएंगे।

बोहरा समाज के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह पहल अनुकरणीय है, जिससे कि गर्मी में पक्षियों को दाना पानी मिल सकेगा। कार्यक्रम का संचालन शेख मुर्तुजा भाई जमाली ने किया। इस दौरान तीनों आमिर साहब शेख खोजेमा भाई बड़वानी वाला, शेख शब्बीर भाई बूंदीवाला, शेख युनूस भाई उदयपुरवाला और शेख यूसुफ भाई लतीफ आदि मौजूद थे।

Next Post

होली पर हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज की गेर निकली

Sun Mar 16 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज उज्जैन के तत्वावधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी होली पर समाज में वर्ष भर में बैकुंठ धाम -दुखद घटना हो जाने के बाद सामाजिक परंपरा के अंतर्गत होली -धुलेंडी पर्व पर समाज द्वारा रंग डालने की परंपरा दायित्व के निर्वाह हेतु विप्र […]