क्षेत्र में हार-फूल विक्रेताओं की बढ़ रही गुण्डागर्दी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र में गुण्डागर्दी की घटनाएं बढ़ गई हैं। महाकाल लोक क्षेत्र में एक और मारपीट की घटना सामने आई है। श्री रुद्राक्ष भक्ति भंडार की दुकान पर काम करने वाले 18 वर्षीय गणेश माली के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। मामला शनिवार का है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग युवक को ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्री रुद्राक्ष भक्ति भंडार दुकान की संचालक ताराबाई माली ने बताया कि उनकी दुकान पर काम करने वाले गणेश पिता लालजी माली (उम्र 18 वर्ष, निवासी जयसिंहपुरा) के साथ शनिवार दोपहर को मारपीट हुई। दुकान के पीछे रहने वाले चंदन, अजय और भावेश नामक युवकों ने दुकान पर आकर गणेश को बुलाया और मारपीट करते हुए उसे पीछे के कमरे में ले गए। घटना के बाद घायल युवक को चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाकाल थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दुकानदारों के बीच आए दिन होती हैं मारपीट की घटनाएं
श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक बनने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। इसके चलते मंदिर और महाकाल लोक के आसपास दुकानें भी बढ़ गई हैं, जिससे प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी है। प्रतिस्पर्धा के कारण मारपीट और चाकूबाजी की घटनाएं दिनदहाड़े होना आम हो गया है। इन घटनाओं के कारण दर्शन करने आए श्रद्धालु भयभीत हो जाते हैं। पुलिस को श्रद्धालुओं की उपस्थिति में होने वाली ऐसी घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए।
बदमाश किस्म के लोग आये दिन करते हैं मारपीट
श्री महाकाल महालोक बनने के बाद क्षेत्र में व्यापार-व्यवसाय बढ़ा है इस कारण बदमाश किस्म के लोग भी कई व्यापार में कूद पड़े हैं और अपना बर्चस्व बनाये रखने के लिये आये दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। खुलेआम होने वाली मारपीट की इन घटनाओं से न सिर्फ अन्य व्यापारी बल्कि दर्शनार्थी भी सहम जाते हैं।
पुलिस, नगरनिगम और क्यूआरटी टीम भी इनके सामने फेल
क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिये प्रशासन ने काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया हुआ है। सडक़ों पर होने वाले व्यापार को रोकने के लिए नगर निगम की अतिक्रमण हटाने वाली गैंग को पूरा इलाका सौंपा गया है। वहीं महाकाल मंदिर से लगे क्षेत्र में मंदिर के सुरक्षाकर्मियों की क्यूआरटी टीम भी ड्यूटी करती है। इसके बाद भी इन वारदातों पर अंकुश नहीं हो रहा है। सडक़ पर खुलेआम व्यापार हो रहा है। इन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।