रंगपंचमी पर महाकाल मंदिर से शुरू होगा वीरभद्र ध्वज चल समारोह

51 ध्वज पताका और धार्मिक झांकियों के साथ शहर में निकलेगी 4 गेर

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर वीरभद्र ध्वज चल समारोह समिति द्वारा 19 मार्च को रंगपंचमी पर्व पर नगर में निकलने वाले ध्वज चल समारोह की तैयारी प्रारंभ हो गई है। महाकालेश्वर मंदिर से बुधवार शाम को ध्वज चल समारोह प्रारंभ होगा। इसके पहले दोपहर में सिंहपुरी से गेर प्रारंभ होकर महाकाल मंदिर पहुंचेगी। मंदिर समिति द्वारा ध्वज प्रदान किया जाएगा। इसी दिन शाम को शहर में सिंहपुरी, कार्तिक चौक, भागसीपुरा की गेर भी ध्वज निशान के साथ निकलेगी।

श्री महाकालेश्वर वीरभद्र ध्वज चल समारोह को लेकर तैयारी प्रारंभ हो गई है। दो दिन पहले मंदिर प्रांगण में श्री वीरभद्र का पूजन कर ध्वज का पूजन किया गया। मंदिर के पुजारी व पुरोहितों की बैठक भी शनिवार को आयोजित हुई है।

ध्वज चल समारोह समिति के अध्यक्ष आशीष पुजारी ने बताया कि परंपरानुसार रंगपंचमी पर्व 19 मार्च को संध्या के समय भगवान महाकाल और सभा मंडप में विराजित श्री वीरभद्र का पूजन करने के बाद ध्वज पूजन के साथ कोटितीर्थ कुंड की परिक्रमा कर ध्वज चल समारोह श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होगा।

चल समारोह में 51 ध्वज पताका के साथ एक चांदी का ध्वज, श्री वीरभद्र जी का रथ और करीब 7 से 8 धार्मिक झांकियों के साथ ही भगवान महाकाल के सेहरा दर्शन की झांकी भी शामिल रहेगी। वहीं ढोल, ताशे, अखाड़े के साथ ही उज्जैन व अन्य स्थानों से आए बैंड भी धार्मिक गीतों की स्वर लहरी बिखेरते हुए शामिल रहेगें।

इन मार्गों से निकलेगा ध्वज चल समारोह

श्री महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह श्री महाकाल मंदिर से पूजन के बाद प्रारंभ होकर तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, फव्वाराचौक, नईसडक़, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, सराफा, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होकर वापस श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगा।

महाकाल मंदिर में सिंहपुरी की गेर को सौंपेंगे ध्वज

रंगपंचमी के अवसर पर सिंहपुरी से दोपहर में गेर निकलेगी। गेर विभिन्न मार्गों से होकर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद महाकाल मंदिर समिति द्वारा सिंहपुरी की गेर को ध्वज भेंट किया जाएगा। रंगपंचमी पर शहर में महाकाल मंदिर से चल समारोह प्रारंभ होगा।

वहीं सिंहपुरी, भागसीपुरा, कार्तिक चौक से भी ध्वज चल समारोह प्रमुख मार्गों से होकर निकलेंगे। चल समारोह में ध्वज निशान, बैंड-बाजे, ढोल, विभिन्न अखाड़े, झांकी, गुरू मंडली के सदस्य शामिल होंगे।

Next Post

महाकाल क्षेत्र में युवक को घसीट-घसीट कर पीटा

Sun Mar 16 , 2025
क्षेत्र में हार-फूल विक्रेताओं की बढ़ रही गुण्डागर्दी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकाल मंदिर क्षेत्र में गुण्डागर्दी की घटनाएं बढ़ गई हैं। महाकाल लोक क्षेत्र में एक और मारपीट की घटना सामने आई है। श्री रुद्राक्ष भक्ति भंडार की दुकान पर काम करने वाले 18 वर्षीय […]