नंदी हॉल में की भगवान की विशेष पूजा, प्रशंसकों की लगी भीड़
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध खलनायक रंजीत ने भगवान महाकाल के दर्शन किए। अभिनेता ने मंदिर के नंदी हॉल में भगवान महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने उनकी पूजा करवाई। रंजीत को देखने के लिए दर्शन करने आए लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंदिर परिसर के बाहर भी उनके प्रशंसकों की भीड़ देखी गई। हिंदी फिल्मों में खलनायक की भूमिका से पहचान बनाने वाले रंजीत ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया।
भक्तों ने महाकाल को अर्पित किये जलपात्र-मुकुट और नागकुंडल
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में रविवार को दो भक्तों ने करीब 5 लाख रुपए की चांदी की सामग्री दान में दी। शहजादपुर से आए भक्त विकास सोनी ने पंडित माधव दिलीप गुरु की प्रेरणा से एक चांदी का जलपात्र भेंट किया। इस जलपात्र का वजन 3035 ग्राम है।
झारखंड के रांची से आए पुरुषोत्तम कुमार ने पुरोहित विपुल चतुर्वेदी की प्रेरणा से एक मुकुट और दो नाग कुंडल अर्पित किए। इन वस्तुओं का कुल वजन लगभग 1460 ग्राम है। मंदिर प्रबंध समिति ने दोनों दानदाताओं का सम्मान किया और उन्हें रसीद प्रदान की।