रुद्राक्ष के बारे में बहुत सुना होगा पर क्या आपको पता है कि भद्राक्ष क्या है? महादेव को भूत,पिशाच,आत्मा से इतना प्रेम क्यों है? क्या है वो बहिष्कृत चीज़ जिसे समाज ने नहीं अपनाया लेकिन महादेव को वो अतिप्रिय है? नहीं जानते तो आज आपके पास मौका है ये सब जान ने का महाकाल मंदिर पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी जी से।
भद्राक्ष, रुद्राक्ष का ही एक रूप है. यह रुद्राक्ष से हल्का और आकार में थोड़ा अलग होता है. भद्राक्ष को रुद्राक्ष से निम्न माना जाता है. भद्राक्ष को अंडाकार आकार का माना जाता है. यह भारत में ही पाया जाता.