लिव इन में रह रही युवती को पार्टनर ने चाकू और डंडे से पीटा

आरोपी युवक 4 बच्चों का बाप लेकिन तीन साल से युवती को लिव इन में रखा

उज्जैन, अग्निपथ। चार बच्चों के बाप ने अपनी असलियत युवती से छुपाई और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी तो वह किराए का मकान लेकर लिव इन में रहने लगे। जब युवती को पता चला कि युवक पहले से विवाहित है और उसके चार बच्चे हैं तो वह अपने माता पिता के घर चली गई। रविवार को युवक ने उसका सामान ले जाने के लिए घर बुलाया और चाकू व डंडे से मारपीट कर उसे घायल कर दिया। परिजन ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया है।

हाटकेश्वर विहार में रहने वाली 23 वर्षीय युवती ब्यूटी पार्लर पर जॉब करती है। उसने बताया कि 3 वर्ष पहले उसका भानू कुलपारे से परिचय हुआ। दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। भानू कुलपारे ने द्वारकाधीश कॉलोनी नानाखेड़ा में किराए का मकान लिया और दोनों लिव इन रिलेशन में साथ रहने लगे।

युवती पार्लर पर काम करती और भानू ई-रिक्शा चलाता था। कुछ समय बाद युवती को पता चला कि भानू पहले से विवाहित है और उसके 4 बच्चे हैं तो घर में दोनों के बीच विवाद होने लगे। भानू उसके साथ आए दिन मारपीट करता। इससे परेशान होकर युवती हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले अपने माता पिता के घर चली गई। युवती के पिता भी ऑटो चलाते हैं।

सूचना मिलने पर पुलिस ने बचाया

युवती ने बताया कि रविवार को भानू कुलपारे ने धोखे से अपने घर बुलाया। वह कह रहा था कि तुमने जो सामान खरीदा था वह वापस ले जाओ। वह अपनी मां के साथ एक्टिवा से द्वारकाधीश कॉलोनी पहुंची। यहां भानू ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चाकू और डंडे से मारपीट के बीच उसने पड़ोसी के घर छुपकर जान बचाई और डायल 100 को सूचना दी। युवती ने बताया कि पुलिस ने उसे बचाया व नीलगंगा थाने में भानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

Next Post

संविदा कार्यपालन यंत्री की सहकर्मी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

Mon Mar 17 , 2025
निगम कमिश्नर ने मामले में बैठाई जांच, सेवा अवधि वृद्धि मामला भी रुका उज्जैन, अग्निपथ। संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव के उपर महिला सहकर्मी द्वारा लगाये गये आरोप के बाद निगम कमिश्नर आशीष पाठक ने जांच बैठा दी है। जांच अधिकारी अपर आयुक्त कृतिका भीमावद को बनाया गया है। मामले […]

Breaking News