देवास में पहले जैसा ही रहेगा बसों का संचालन

निजी बस संचालकों के विरोध के बाद प्रशासन ने वापस लिया फैसला

देवास, अग्निपथ। शहर में बस संचालन को लेकर रविवार को लिया निर्णय आज फिर बदला गया। यातायात विभाग ने पहले बसों को बाईपास से चलाने का फैसला किया था। इसका विरोध करते हुए प्राइवेट बस संचालकों ने आज सुबह हड़ताल कर दी। कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी के साथ बस संचालक यातायात एएसपी हरिनारायण बाथम से मिले। स्कूली विद्यार्थियों की परीक्षा को देखते हुए पुराने रूट से बसें चलाने की अनुमति दी गई। इसके बाद बस संचालन फिर से शुरू हो गया।

हादसे में छात्रा की मौत के बाद लिया था निर्णय

बायपास से बस चलाने का निर्णय एक हादसे के बाद लिया गया था। ब्रिज के पास हुई सडक़ दुर्घटना में बस की टक्कर से छात्रा रीना ठाकुर की मृत्यु हो गई थी। यातायात विभाग ने 15 दिनों के लिए यह योजना बनाई थी। हालांकि, यह योजना पहले दिन ही विफल हो गई। पुलिस ने कुछ कट पॉइंट जरूर बंद कर दिए हैं।

फिर हुआ हादसा

बसों के संचालन शुरू होते ही इंदिरा गांधी चौराहे पर एक और हादसा हो गया। देवास से इंदौर की तरफ जा रहे मोतीबंगला निवासी सुनिल गोयल और उनकी पत्नी मंजू को तेज रफ्तार बस ने कट मार दी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। बस चालक मौके से फरार हो गया।

Next Post

लिव इन में रह रही युवती को पार्टनर ने चाकू और डंडे से पीटा

Mon Mar 17 , 2025
आरोपी युवक 4 बच्चों का बाप लेकिन तीन साल से युवती को लिव इन में रखा उज्जैन, अग्निपथ। चार बच्चों के बाप ने अपनी असलियत युवती से छुपाई और उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी तो वह किराए का मकान लेकर लिव इन में रहने […]