सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक बनाए जा रहे डिवाइडर का काम अभी तक नहीं हुआ पूरा

कुछ जगह चौड़े और पक्के सीमेंट के डिवाइडर बने हैं तो कुछ जगह खोखले बना दिए

उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम द्वारा सिंधी कॉलोनी चौराहे से हरी फाटक ब्रिज तक सडक़ के बीच में डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। लेकिन यह कार्य इतना धीमा चल रहा है कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है वही डिवाइडर भी अलग-अलग तरह के बनाए गए हैं कुछ हिस्से में ठोस डिवाइडर बना दिए हैं तो कुछ जगह पर खोखले बनाए हैं तथा जो ठोस डिवाइडर बनाए हैं उनकी चौड़ाई इतनी ज्यादा है कि इससे सडक़ संकरी हो गई है।

बताया जाता है कि सिंधी कॉलोनी से हरी फटक तक आंतरिक फोरलेन बनाया जा रहा है और सडक़ के बीच डिवाइडर बनाए जा रहे हैं लेकिन यह कार्य कई महीने से चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि अभी तक इस कार्य को करने वाले दो ठेकेदार को बदला जा चुका है और अब नए ठेकेदार को इस कार्य को पूरा करने का ठेका दिया गया है।

इसे लेकर क्षेत्रवासियों का विरोध सामने आया था। रहवासियों का कहना था कि सिंधी कॉलोनी चौराहे से हरिफाटक ब्रिज तक जो चौड़े चौड़े डिवाइडर बनाए जा रहे हैं इस कारण सडक़ छोटी हो गई है। जबकि इस मार्ग पर हमेशा यातायात का अधिक दबाव रहता है लेकिन उसके बाद भी इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कार्य नहीं किया गया है। वहीं मार्ग पर कहां कट छोडऩा है, इसका निर्धारण भी ठीक से नहीं किया गया है।

सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक बनाए जा रहे हैं डिवाइडर: निगम द्वारा करीब 5 करोड़ से अधिक खर्च कर सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक 1200 मीटर लंबा डिवाइडर बनाए जा रहे है। लेकिन अभी तक शास्त्री नगर मैदान तक ही डिवाइडर बनाए गए हैं, वह भी अधूरी अवस्था में पड़े हुए हैं। सडक़ के बीच डिवाइडर बनाने के साथ ही इस रोड को चौड़ाकर सडक़ का डामरीकरण भी किया जा रहा है, लेकिन यह कार्य इतना धीमी गति से चल रहा है कि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।

बारिश के पहले इस मार्ग पर डिवाइडर बनाने की शुरुआत की गई थी लेकिन अभी तक सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक की ओर बनाए जा रहे आंतरिक फोरलेन निर्माण कार्य का काम पूरा नहीं हो पाया है।

अभी तक कुछ हिस्से में ही बन पाए हैं डिवाइडर

सिंधी कॉलोनी से हरि फाटक ब्रिज तक बनाए जा रहे आंतरिक फोरलेन व डिवाइडर का कार्य पिछले कई महीने से चल रहा है। लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। डिवाइडर बनाने का कार्य इतना धीमा चल रहा है कि अभी तक कुछ हिस्से में ही डिवाइडर बने हैं।

Next Post

इंगोरिया पुलिस ने शराब तस्कर पकड़े, 60 लीटर शराब और चार पहिया वाहन जब्त

Mon Mar 17 , 2025
बड़नगर, अग्निपथ। इंगोरिया पुलिस ने रविवार को अवैध शराब की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब और एक सिल्वर कलर की ट्रिबर कार जब्त की है। पुलिस ने जिले में अवैध शराब तस्करी, क्रय विक्रय व परिवहन करने […]