इंगोरिया पुलिस ने शराब तस्कर पकड़े, 60 लीटर शराब और चार पहिया वाहन जब्त

बड़नगर, अग्निपथ। इंगोरिया पुलिस ने रविवार को अवैध शराब की तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब और एक सिल्वर कलर की ट्रिबर कार जब्त की है।

पुलिस ने जिले में अवैध शराब तस्करी, क्रय विक्रय व परिवहन करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने निर्देशित किया है। इसी कड़ी में मुखबीर की सूचना पर 16 मार्च को कार क्रमांक एमपी 09-डब्ल्यू एम 4878 की तलाशी ली गई।कार में सवार दो लोग अवैध शराब लेकर ग्राम धुरेरी की तरफ से आ रहे थे।

पुलिस ने ग्राम धुरेरी चंबल नदी पुराना ब्रिज पर कार को रोककर तलाशी ली और उसमें रखी 60 लीटर अवैध शराब बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अवैध शराब के धंधे में लिप्त होने के आरोप स्वीकार किए। 60 लीटर अवैध शराब प्लास्टिक की कैन में भरी हुई पाई गई।

पुलिस ने शराब बरामद कर आरोपी शेरू पिता रहमान उम्र 47 साल निवासी ग्राम खटवाडी देपालपुर इंदौर व शाहरूख पिता अय्यूब शाह उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम पालकांकरिया हातोद इंदौर को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।

आरोपियों के एक दर्जन आपरिाधिक रिकार्ड

पकड़े गए तस्करों के खिलाफ पूर्व में कई बार चोरी, मारपीट, अवैध शराब तस्करी व जुआं, सट्टा एक्ट की विभिन्न धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा अपराध पंजीबद्ध है।