दिल्ली नोएडा के दंपति ने फर्जी आधारकार्ड से भस्मारती में ली एंट्री

असली दंपति पहुंचे तो पोल खुली, महाकाल पुलिस ने दर्ज किया मामला

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में फर्जी आधार कार्ड से प्रवेश करने का मामला सामने आया है। गौतम बुद्धनगर के एक दंपती ने दूसरे लोगों के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर भस्म आरती में शामिल होने की कोशिश की। मंदिर प्रशासन की शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

घटना रंगपंचमी 19 मार्च की रात करीब एक बजे की है। दिल्ली के नजदीक गौतम बुद्धनगर (नोएडा) के मुकुल कसना और उनकी पत्नी चीनू भाटी ने क्रमश: श्याम सिंह और सरोज देवी के नाम के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। मामला तब सामने आया जब श्याम सिंह और सरोज देवी के नाम की वास्तविक अनुमति वाले श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।

मंदिर के उप प्रशासक एसएन सोनी के अनुसार, जांच में पता चला कि श्याम सिंह और मुकुल के आधार कार्ड में एक ही व्यक्ति का फोटो था। पूछताछ में मुकुल ने स्वीकार किया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड में बदलाव कर मंदिर में प्रवेश किया। जिला प्रोटोकाल के माध्यम से बनी भस्म आरती अनुमति लेकर पांच श्रद्धालु प्रवेश द्वार पर पहुंचे। उनमें से दो श्रद्धालु श्याम सिंह व सरोज देवी के नाम के थे।

कंप्यूटर जांच में पता चला कि दोनों नाम से श्रद्धालु पहले ही जा चुके हैं। सत्यता जानने के लिए दोनों श्रद्धालुओं की पहचान कर मंदिर से बाहर लाकर जांच की तो श्याम सिंह व मुकुल के आधार कार्ड मेंं एक ही व्यक्ति के फोटो थे। पूछताछ करने पर मुकुल ने बताया कि उसने श्याम सिंह के नाम से व पत्नी चीनू ने सरोज देवी के नाम से मंदिर में प्रवेश किया था।

दोनों ने श्याम सिंह व सरोज देवी के नाम पर बनी अनुमति के आधार पर फर्जी रूप से आधार कार्ड पर नाम व फोटो बदल दिए थे। पुलिस अब श्रद्धालु से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि आधार कार्ड पर उनके द्वारा कांट-छांट की गई थी या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा फर्जी आधार कार्ड बनाकर दिया गया था।

Next Post

श्री महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह शहर में निकला

Thu Mar 20 , 2025
भगवान वीरभद्र की पूजन के बाद मंदिर परिसर से प्रारंभ हुआ चल समारोह उज्जैन, अग्निपथ। रंगपंचमी की शाम श्री महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह शहर में धूमधाम से निकाला गया। पुणे से आया महिला ढोल चल समारोह का विशेष आकर्षण था। श्री महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह के लिए एक सप्ताह से […]