कानीपुरा में पड़ोसी युवकों ने दिया था दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम

उज्जैन पुलिस फाइल

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित कानीपुरा में जनवरी और मार्च माह में हुई चोरी की वारदात को पडोस में रहने वाले दो युवकों ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 8 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए हैं।

पुलिस ने बताया कानीपुरा बंजारा बस्ती में रहने वाले कपिल पिता लक्ष्मण और विजय राणे को पुलिस ने चोरी की शंका में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। दोनों कुछ दिनों से महंगे शौक पूरे करते हुए दिख रहे थे।

मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्हेांने कानीपुरा क्षेत्र में पड़ोसियों के घर में चोरी करना कबूल किया।

पुलिस ने बताया बदमाशों ने 8 जनवरी को अनिता बाई के घर में और 4 मार्च को सुगन बाई के घर में चोरी करना कबूल कर लिया है। दानों की निशानदेही पर पुलिस ने 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इन्हीं आरोपियों ने जनवरी माह में आगर रोड से बाइक चोरी करना भी कबूल किया। पुलिस ने चोरी की बाइक भी बरामद की है।

दोनों बदमाश अपने घर के आसपास सूने मकानों की रैकी करते थे और मौका मिलने पर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हो चुके हैं।

परिवार से जमीन विवाद के चलते आर्थिक तंगी में युवक ने जहर खाया, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित हाटकेश्वर कॉलोनी में रहने वाले युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। गांव में रहने वाले माता-पिता और भाई से उसका जमीन और अपने हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। अस्पताल में मौत के बाद पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम कराया।

पुलिस ने बताया संदीप पिता राजेश जायसवाल उम्र 30 वर्ष मूलरूप से ग्राम कैसूनी का रहने वाला है। दो साल पहले उसने हाटकेश्वर में मकान बनाया और पत्नी व दो बच्चों के साथ यहीं रहने लगा। संदीप डिलीवरी बॉय का काम करता था। गुरुवार शाम वह नौकरी पर गया और शाम को जब वापस आया तो उसकी तबीयत बिगड़ी हुई थी। जैसे ही वह घर में आया पत्नी ने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि जहर खा लिया है।

इस पर पत्नी ने शोर मचा दिया जबकि संदीप बेसूध होकर जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर पड़ोसी आ गए और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स ने उसका उपचार शुरू किया लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर उसके रिश्तेदार जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉैर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया और रिश्तेदारों के बयान लिए।

मृतक के साले अजय ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा संदीप का परिवार के साथ जमीन में हिस्से को लेकर विवाद चल रहा था। संदीप के बेटे की तबीयत भी खराब थी और उसके पांच वर्षीय पुत्र की आंखों की बीमारी के चलते गुरुवार को उसका ऑपरेशन कराना था जिसे लेकर वह काफी चिंतित था। संभवत: इसी के चलते संदीप ने आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामला जांच में लिया।

Next Post

नपा की बजट बैठक में जमकर हुआ हंगामा बहुमत के आधार पर सभी प्रस्ताव गिरे

Fri Mar 21 , 2025
सदन के अंदर ही पार्षदों मेें हुई झुमाझटकी, सदन में असामाजिक तत्व भी रहे मौजूद नागदा, अग्निपथ। शहर विकास को लेकर नगर पालिका परिषद द्वारा शुक्रवार को आयोजित की गई परिषद की बैठक में काफी हंगामा हुआ। बैठक मुख्य रूप से आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर आहुत […]