तेलंगाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में विक्रम नगर के दो युवकों को गिरफ्तार किया

आरोपियों के खाते में आए 35 लाख रुपए

उज्जैन, अग्निपथ। ऑनलाइन ठगी के मामले में तेलंगाना पुलिस ने शहर के विक्रम नगर क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खातों में ऑनलाइन 35 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन होना सामने आया है। आरोपियों को पहले पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और यहां से ट्रांजिट रिमांड पर तेलंगाना लेकर गई।

मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के हैदराबाद से आई पुलिस टीम ने विक्रम नगर के रहने वाले अजय पिता छोटेलाल और जीवन पिता भैरूलाल परमार को धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि हैदराबाद में साल 2024 में ऑनलाइन ठगी के मामले में अपराध दर्ज हुआ था जिसमें ये दोनों युवक सहआरोपी हैं। दोनों के खातों में ऑनलाइन ठगी के 35 लाख रुपए आए थे। हैदराबाद पुलिस एक वर्ष से आरोपियों की तलाश कर रही है।

तकनीकी आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश की जिसमें आरोपियों की लोकेशन उज्जैन की मिली। इसके बाद तेलंगाना पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस से संपर्क किया और उज्जैन की नागझिरी पुलिस के सहयोग से आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ऑनलाइन ठगी का जाल, लोगों को लालच देकर खातें में डलवाते हैं रुपए

ऑनलाइन ठगी का जाल बिछाने के लिए ठग दूसरों के खाते का उपयोग करते हैं। आम लोगों को लालच देकर बिजनेस के नाम पर करंट अकाउंट खुलवाते हैं और उनके खातों का उपयोग ऑनलाइन ठगी के लिए करते हैं।

शहर में ऐसे कई लोग हैं जिनके खातों का उपयोग कर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। पूर्व में ऐसे लोग सामने आए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी की बातों में आकर अपना खाता ना सौंपे।इसका दुरुपयोग किया जा सकता है।

Next Post

महाकाल भक्त निवास में कमरा बुक कराने के नाम पर मुंबई की दर्शनार्थियों से 4 हजार रुपए की ठगी

Sat Mar 22 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। भारत माता मंदिर के समीप स्थित महाकाल भक्त निवास में कमरा बुक कराने के नाम पर आए दिन अन्य राज्यों के भक्तों के साथ ठगी हो रही है। अब मुंबई की श्रद्धालु युवतियों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात हो गई। महाकाल थाना पुलिस को उन्होंने शिकायती आवेदन […]

Breaking News