उज्जैन के कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ हुई रीलिज

अधिकतर शूटिंग उज्जैन में हुई, कलाकार गणेश आचार्य ने सभी को दिया धन्यवाद

उज्जैन, अग्निपथ। वी2एस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च को रिलीज हुई। इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग लगभग उज्जैन में ही हुई है। जिसमें गणेश आचार्य ने अभिनय किया और इसमें मुख्य कलाकार के रूप में विजय राज, मुरली शर्मा, अली असगर के साथ-साथ नए कलाकार सुशांत को मुख्य हीरो के किरदार में नजर आ रहे हैं। हीरोइन के किरदार में विधि और जन्या जोशी को कास्ट किया।

फिल्म की पूरी शूटिंग उज्जैन में कई जगह पर हुई। फिल्म कॉमेडी से भरपूर है जहां गणेश आचार्य की एक्टिंग जबरदस्त है। फिल्म में हीरो सुशांत ने अच्छा अभिनय किया। जिनको सह निर्देशक राकेश साहू ने अभिनय के हुनर सिखाए। गणेश आचार्य के कहने पर इस फिल्म में उज्जैन के कलाकारों को भी अभिनय का मौका दिया गया।

फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर हर्ष दवे और जयेश कुमार है। लाइन प्रोड्यूसर जयेश के अनुसार फिल्म की यूनिट के साथ काम करने का अनुभव बहुत रोमांचक था। गणेश आचार्य ने हर पहलू पर बड़ा गौर करने के बाद फिल्म को बखूबी मनोरंजन और नए विषय पर ध्यान आकर्षित किया। गणेश आचार्य को उज्जैन शहर बहुत अच्छा लगा उन्होंने यहां पर सभी का धन्यवाद दिया और फिल्म को सफल बनाने की अपील की।

फिल्म के डायरेक्टर शिव हरे हैं जिनके डायरेक्शन में एक दमदार फिल्म बनी है। फिल्म कॉसमॉस मॉल पीवीआर में प्रदर्शित हो चुकी है। फिल्म की पूरी यूनिट और सभी कलाकारों ने उज्जैन की जनता से फिल्म देखने का अनुरोध किया है। गणेश आचार्य के अनुसार बड़ी मेहनत के साथ इस फिल्म को बनाया गया है और उज्जैन की जनता इस फिल्म को आशीर्वाद देगी तो जल्द ही अगली फिल्म पुन: उज्जैन में ही बनाई जाएगी।

Next Post

रामघाट तीर्थ पुरोहित सभा के पंडे-पुजारियों ने कांग्रेस महामंत्री रेखा जैन का पुतला जलाया

Sat Mar 22 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। शनिवार सुबह शिप्रा नदी के रामघाट पर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज और रामघाट तीर्थ पुरोहित सभा के पंडे-पुजारियों ने मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की महामंत्री रेखा जैन के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका पुतला जलाया। इस दौरान कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मांग की गई कि रेखा जैन को […]