एमआईसी में पास हुए ठेला गुमटी हटाने के प्रस्ताव का विरोध

व्यापारी बोले, हरसिद्धि मंदिर चौराहा, छत्रीचोक व टावर चौक पर 1 हजार से अधिक परिवार ठेले गुमटी से पल रहे

उज्जैन, अग्निपथ। 21 मार्च को हुई एमआईसी की बैठक में हरसिद्धि मंदिर चौराहा, छत्रीचोक व टावर चौक पर ठेला गुमटी को अतिक्रमण बताकर हटाने के संबंध में मनमाने ढंग से प्रस्ताव पारित करने का हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल ने विरोध किया है। हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगमायुक्त सहित जिलाधीश, पुलिस अधिक्षक, महापौर, निगम सभापति, संभाग आयुक्त, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री, मानव अधिकार आयोग, सचिव जिला विधिक सहायता को शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त प्रस्ताव को वापस लिये जाने की मांग की।

हाथ ठेला फुटपाथ व्यापारियों ने कहा कि हरसिद्धि मंदिर चौराहा, छत्रीचोक व टावर चौक पर ठेला गुमटीयों को हटाने का प्रस्ताव अनुचित एवं अव्यवहारीक है। हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ के सदस्य विगत 40 वर्षो से अधिक समय से व्यवसाय कर अपना तथा अपने परिवार का पालन-पोषण करते चले आ रहे है।

हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारीयों को विस्थापित करने से हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारीयों के समक्ष आजिविका का संकट उत्पन्न हो जावेगा। तथा आजिविका खतम हो जाने से परिवार आर्थिक संकट में पड़ जावेगा। लगभग 1000 से अधिक हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ के सदस्य महाकाल हरसिद्धि, छत्रीचौक, टावर पर व्यवसाय कर अपनी अजिविका चलाते है जो कि, आजिविका का साधन नष्ट हो जावेगा।

हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारीयो को बेदखल करने का अधिकार टी.वी.सी. के अतिरिक्त किसी को नही है बिना टी.वी.सी. की अनुमति लिए हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारीयों को बेदखल नही किया जा सकता है। 11.06.2020 को आयुक्त की अध्यक्षता में अध्यक्ष क्षितिज सिंदल की अनुपस्थिति में टी.वी.सी. का गठन हुआ है तथा ग्रिन, यलो और रेड झोन का गठन किया गया है।

इस संबध में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक आदेश दिया गया था जब मुम्बई के हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारीयों को बेदखल करने की कोशिश की गई थी तब महाराष्ट्र फेरीवाला कान्ती महासंघ की और से सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष मुन्सिपल कार्पोरेशन के विरूद्ध याचिका प्रस्तुत की गई थी जहां सर्वोच्च न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र फेरीवाला कान्ती महासंघ के पक्ष में आदेश देते हुए फेरीवालो को व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की गई थी।

व्यापारियों ने मांग की कि हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ को रोजगार करने की अनुमति प्रदान की जावे व्यापारियों द्वारा अपने व्यवसाय के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लिया हुआ है जो कि, हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारीयों द्वारा समय पर जमा कराना भी आवश्यक है। हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ हाथ ठेला लगाकर रोजगार करने की अनुमति प्रदान की जावे तथा विकल्प में उन्हे अन्य स्थान उपलब्ध कराया जावे व तब तक हाथठेला एवं फुटपाथ व्यापारीयों को रोजगार की अनुमति प्रदान की जावे या उन्हे पक्की दूकाने बनाकर आंवटित की जावे।

Next Post

उज्जैन के कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ हुई रीलिज

Sat Mar 22 , 2025
अधिकतर शूटिंग उज्जैन में हुई, कलाकार गणेश आचार्य ने सभी को दिया धन्यवाद उज्जैन, अग्निपथ। वी2एस प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ 21 मार्च को रिलीज हुई। इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग लगभग उज्जैन में ही हुई है। जिसमें गणेश आचार्य ने अभिनय किया और इसमें मुख्य कलाकार के […]