महाकाल भक्त निवास में कमरा बुक कराने के नाम पर मुंबई की दर्शनार्थियों से 4 हजार रुपए की ठगी

उज्जैन, अग्निपथ। भारत माता मंदिर के समीप स्थित महाकाल भक्त निवास में कमरा बुक कराने के नाम पर आए दिन अन्य राज्यों के भक्तों के साथ ठगी हो रही है। अब मुंबई की श्रद्धालु युवतियों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात हो गई। महाकाल थाना पुलिस को उन्होंने शिकायती आवेदन दिया है।

पुलिस ने बताया कि मुंबई की युवतियों ने महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आने से पहले होटल में ऑनलाइन रूम की खोज गूगल पर की। जिसमें उन्हें महाकाल मंदिर के समीप भक्त निवास की जानकारी मिली। वेबसाइट पर कमरा बुक करने के लिए जो मोबाइल नंबर दिया गया था उस पर युवतियों ने कॉैल किया तो एक युवक ने फोन उठाया और उनका कमरा बुक करने की बात की।

ठग ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनका कमरा बुक कराने के लिए 4 हजार रुपए ऑनलाइन पेमेंट देना पड़ेगा। श्रद्धालु युवती ने कमरा बुकिंग के लिए 4 हजार रुपए पेमेंट कर दिया।

शनिवार सुबह जब वे उज्जैन आकर भक्त निवास पहुंची तो पता चला कि उनका कमरा बुक नहीं हुआ और भक्त निवास में ऑनलाइन कमरा बुक नहीं किया जाता है। इसके बाद मुंबई से आई युवतियों ने महाकाल थाने पर पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

विक्रम व्यापार मेले में लगी दुकान में घुसी कार

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के विक्रम व्यापार मेले में लगी दुकान में लापरवाही पूर्वक चालक ने कार घुसा दी। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया विक्रम व्यापार मेले में 120 और 121 नंबर की दुकान मनीष पिता श्याम कुमार नागर को आवंटित है। शुक्रवार दोपहर एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक अपनी कार मनीष की दुकान में घुसा दी। गनीमत रही कि घटना के वक्त कोई दुकान में मौजूद नहीं था। अपितु बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती।

कार दुकान में घुसने से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन दुकान में टूटफूट हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

संतों और किसानों ने प्रशासन व सरकार की लैंड पूलिंग योजना को सिरे से खारिज किया

Sat Mar 22 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। 13 अखाड़े के महंतो तथा प्रशासन के साथ किसानों की बैठक 22 मार्च को हुई। जिसमें संतों, किसानों ने प्रशासन व सरकार की लैंड पूलिंग योजना को सिरे से खारिज कर दिया। संत महंतों ने एक स्वर में किसानों के हित में बात करते हुए कहा कि सिंहस्थ […]