खिलाड़ी व कोच आए चपेट में, पहले दिन के मैच निरस्त
बडऩगर, अग्निपथ। शहर के सीएम राईज स्कूल में दो दिवसीय ड्रॉपबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान शनिवार को मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। जिससे 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में खिलाड़ी और कोच शामिल हैं। मधुमक्खियों के हमले से मौके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। खिलाडिय़ो, कोच, मंचासीन अतिथि व उपस्थित आयोजकगण व दर्शकों को कार्यक्रम स्थल से इधर-उधर होना पड़ा। वहीं हादसे के बाद स्पर्धा के पहले दिन शनिवार के सभी मैच निरस्त कर दिए गए।
ड्रापबाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित ड्रापबाल प्रतियोगिता के शुभारम्भ कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के बाद उनके भाषण का दौर चल रहा था। इस बीच मंच के दाई ओर बैठे कुछ खिलाडिय़ों व कोच पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। लोग अपना बचाव कर रहे थे कि देखते ही देखते मधुमक्खियों का हमला बढ़ता चला गया।
ऐसे में मंचासीन अतिथि व उपस्थित जन समुदाय पर भी मधुमक्खियां हमला करने लगी तो सभी लोग कार्यक्रम स्थल से रवाना होने लगे। फिर भी मधुमक्खियों ने कुछ खिलाड़ीयो व कोच को घायल कर दिया। हमला बढ़ता देख एम्बुलेंस बुलाई गई व नपा का फायर फायटर भी स्कूल मैदान पर पहुंच गया। जहां धुंआ भी किया गया। थोड़ी देर में माहौल शांत हुआ।
16 लोगो के चपेट में आने की जानकारी है। जिसमें कम हताहत हुए 10 लोगों में 4 लड़कियां व 6 लडकों को तत्काल उपचार दिया गया। वहीं 6 अधिक प्रभावित सुनील लीलाराम साहित्य मुबंई, पूजा दिलीप राठौर उज्जैन, दीपक मक्कर मुम्बई, राज पिता बलबीरसिंह संधु मुम्बई, मनस्वी पिता भूषण नखाते ठाणे मुंबई, रानी पिता रंजीत चौधरी मुंबई को शासकीय चिकित्सालय में उपचार दिया गया। जिसमें राजस्व संधु ने साहस दिखाया व मधुमक्खीयों से बचाव करते पैदल ही उपचार लेने चिकित्सालय की ओर निकल पड़े। जो नृसिंह मंदिर स्टेण्ड से आटो में बैठकर चिकित्सालय पहुंचे।
जनप्रतिनिधियों ने जाने घायलों के हाल
घटना के बाद विधायक जितेन्द्र सिंह पण्डया, नपा अध्यक्ष अभय टोंग्या, उपाध्यक्ष अनिता वर्मा सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण ने घायल के हाल जाने व सांत्वना प्रदान की। इस दौरान यह चर्चा सामने आई की आखिर मधुमक्खियों ने हमला कैसे बोला व अचानक कहा से आई। बाद में जानकारी सामने आई की स्कूल परिसर स्थित नीम के पेड़ पर मधुमख्खियों का छत्ता था। जहां से उनके आने की बात कही जा रही है। वहीं उक्त छत्ते पर मधुमख्खिया के शांत बैठे जाने की बात कही जा रही है।
सभी खतरे से बाहर
अमेच्योर ड्रॉपबॉल एसोसिएशन महासचिव बडऩगर मनोज चौहान ने बताया कि घायल खिलाड़ी व कोच को समय रहते उपचार दे दिया गया है। जो खतरे से बाहर है। शनिवार के सभी मैच निरस्त कर दिये गए हैं। आज रविवार को प्रात: 7 बजे से सभी मैच खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में महिला – पुरुष की 24 टीमें भाग ले रही है।