सीहोर, अग्निपथ। जिले के दो गांवों में जलसंकट से परेशान लोगों ने सडक़ पर उतरकर बर्तन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। बिसनखेड़ी में तो ग्रामीण नलकूप खनन के लिए आई गाड़ी सरपंच पति द्वारा वापस लौटाए जाने से नाराज थे तो ग्राम भंडेली की शिव कॉलोनी के लोग कई बार मांग के बाद भी बोरिंग न कराए जाने को लेकर आक्रोशित थे।
सूखे हैंडपंप के पास महिलाओं ने छह घंटे दिया धरना; शीघ्र ही नलकूप खनन कराये जाने की मांग
जिले के ग्राम भंडेली की शिव कॉलोनी की महिलाओं ने जल संकट को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाएं जल संकट से परेशान दुखी होकर जमकर खाली बर्तन लेकर सुखे हेड पंप पर सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक जोरदार प्रदर्शन कर जमकर खाली बर्तन बजाए और सरकार से शीघ्र नलकूप खनन कराने की मांग की गई।
महिलाओं का कहना जब तक हमारे गांव में नलकूप खनन कर पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होगी तब तक आये दिन इसी तरीके से प्रदर्शन करती रहेंगी। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि गाँव के हेण्डपम्प, कुएँ व बोरिंग में पानी खत्म हो गया है। हम दो-दो किलोमीटर दूर से पानी ला रहे हैं।
महिलाओं का यह भी कहना है कि हमारे क्षेत्र के जनपद सदस्य पप्पू वर्मा ग्राम कुलाँस कला द्वारा मुख्यमंत्री, जिला प्रभारी मंत्री को भी लिखित रूप से ग्राम भंडेली की शिव मंदिर कॉलोनी के पीछे नलकूप खनन कराने की मांग का आवेदन विगत दिनों दे दिया गया। जिस पर मध्य प्रदेश शासन व सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री ने प्रशासन को शीघ्र नल को खनन करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परंतु विभाग द्वारा अभी तक नल कूप खनन नहीं किया गया है।
इस मौके पर रानी बाई मेवाड़ा, ललिता बाई, शीला वर्मा, ममता वर्मा, आरती वर्मा, ललित विश्वकर्मा, अनीता श्रीवास्तव, शीला वर्मा, रिंकी वर्मा, निर्मला मीणा, इंदिरा बाई मीणा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन कर सरकार से मांग की है कि प्रभारी मंत्री, लोक स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय भवन द्वारा दिए गए आदेश का शीघ्रपालन करते हुए शीघ्र ही नलकूप खनन करवाया जावे।
महिलाओं का कहना है कि मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग द्वारा भी सीहोर के कार्यपालन यंत्री को निर्देश भी दिया जा चुके है। परन्तु अभी तक कोई सुनवाई नही हो सकी है। मौके पर उपस्थित सभी महिलाओं ने मांग की है कि शीघ्र ही ग्राम भंडेली की शिव कॉलोनी में नलकूप खनन कर जल संकट से निजात दिलाई जावे।
बिसनखेड़ी में सरपंच पति ने बोरवेल मशीन को गाँव से वापस करने से गुस्साए ग्रामीण
सरपंच व सरपंच पति पर कार्यवाही की मांग
वहीं ग्राम बिसन खेड़ी के सरपंच पति के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए ग्राम के बजरंगी नागर ने ग्रामीण महिला-पुरुषों के साथ जमकर बर्तन बजाए और सरपंच पति के खिलाफ नारे लगाए। नागर ने कहा कि गाँव में बोर करने आई मशीन को सरपंच पति की हठ के चलते बोर नही करने दिया गया, जबकि 24 घंटे बोरवेल मशीन खड़ी रही।
सरपंच के पति के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने पर बजरंगी नागर ने कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। नागर ने बताया कि ग्रामीण जनता ने मिलकर भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग मंत्री से भी सरपंच के पति के खिलाफ कार्रवाही की मांग की गई है। साथ ही सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री से भी सरपंच व उनके पति के खिलाफ जाँच कर कार्यवाही करने की मांग की है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर पहुंचकर जनसुनवाई में सरपंच के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार और गांव में पानी की समस्या के निदान हेतु बोर नहीं होने देने बोरवेल मशीन से बोर नही करने दिये जाने सरपंच के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए जा चुके हैं।
इसके बावजूद भी अभी तक सरपंच के खिलाफ कार्रवाही नहीं होने पर आज ग्रामीण जनता ने बजरंगी नगर के नेतृत्व में जमकर खाली पानी के बर्तन बजाए और सरकार के आदेश का पालन करने की मांग करते हुए सरपंच के खिलाफ कार्रवाही करते हुए पद से हटाकर उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग ग्रामीण जनता ने की है।