भोपाल में हुई इन्वेस्टर्स समिट में हुआ करार, 200 मेगा वॉट बिजली पैदा करने के लिए लगेगा सोलर प्लांट
धार, अग्निपथ। जिले की पहचान गौरवशाली इतिहास के रूप में होती है और अब यह प्राकृतिक रूप से समृद्धि की राह पर चल पड़ा है। बदनावर क्षेत्र में पीएम मेगा पार्क आकार ले रहा है। इसी प्रकार भोपाल में दो दिन चली इन्वेस्टर्स समिट में धार के लिए निवेशों ने हाथ खोले हैं। जानकारी के अनुसार सोलर परियोजना के तहत जिले में सोलर प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। इसमें दो सौ मेगा वाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
सोमवार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफि इंडिया लिमिटेड कंपनी ने करार करते हुए एमओयू में पर हस्ताक्षर किए। जिससे मालवा की इस धरती पर बड़े स्वरूप में सोलर प्लांट लगने की उम्मीद जागी है। सबकुछ ठीक रहा तो धार प्रदेश सहित देश भी सोलर ऊर्जा के रूप में अपनी चमक बिखेरगा।
जिले में सोलर ऊर्जा परियोजना के तहत 25 साल की अवधि तक अनुबंध उल्लेखनीय है कि एसईसीआई द्वारा प्रदेश में 1000 मेगावाट बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट लगाने का समझाता किया है। इसमें 200 मेगावाट बिजली के लिए सोलर प्लांट धार में लगाने की इच्छा व्यक्त की है। 200 मेगावाट सौर परियोजना 500 मेगावाट के समझौते का हिस्सा है। जिसे 2023 में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) के साथ 25 साल की अवधि के लिए निष्पादित किया गया था। जिसके तहत एसईसीआई राज्य को बिजली की आपूर्ति करेगी। एसईसीआई ने मध्य प्रदेश राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार और विकास के लिए 2500 करोड़ रुपए का चरणबद्ध पूंजीगत व्यय प्रस्तावित किया है।
850 एकड़ जमीन का चयन करेंगे
बदनावर और सरदारपुर में जमीन का चयन जिले में सोलर ऊर्जा के तहत महफूज जगह भी तलाशी जा रही है। संभावना है कि बदनावर और सरदारपुर में यह प्लांट लगेगा। इसके लिए नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। 200 मेगावाट प्रोजेक्ट के लिए 850 एकड़ जमीन का चयन कर सोलर एनर्जी कार्पोरेशन को दी जाएगी।
ये होंगे फायदें
- 200 मेगा वॉट बिजली उत्पादन के साथ आत्मनिर्भर होगा जिला
- जिले के ऐसे गांव जो बिजली से अछूते है, वहां मजरे-टोलों में पहुंचेगी बिजली।
- सिंचाई में होगी आसानी। किसानों को फायदा मिलेगा