महाकाल क्षेत्र में बनाए गए पाथवे के ब्लॉक उखाड़े

ठीक से भराव नहीं होने की वजह से कई जगह के ब्लॉक नीचे धंसे, मार्ग उबड़-खाबड़ जगह में हुआ तब्दील

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल क्षेत्र में अभी तक कई निर्माण कार्य किया जा चुके हैं। लेकिन इनकी गुणवत्ता किस प्रकार की है, इस ओर भी ध्यान देना जरूरी है। दो वर्ष पहले महाकाल क्षेत्र में बड़ा गणेश के पास गली में लोगों को पैदल चलने के लिए ब्लॉक लगाकर मार्ग के दोनों तरफ पाथवे बनाए गए थे तथा सजावटी लाइटिंग लगाकर इस मार्ग को सुंदर बनाया गया था। लेकिन घटिया निर्माण कार्य होने की वजह से यहां लगाए गए कई जगह के ब्लॉक उखड़ गए है और मार्ग उबड़-खाबड़ जगह में तब्दील हो गया है।

महाकाल क्षेत्र में कई निर्माण कार्य चल रहे हैं और इसमें कई ऐसे निर्माण कार्य हैं जो पूरे हो चुके हैं। लेकिन महाकाल क्षेत्र में किए गए निर्माण कार्य की गुणवत्ता किस प्रकार की है, इस ओर भी ध्यान देने की जरूरत है।

2 वर्ष पहले महाकाल क्षेत्र में बड़ा गणेश के पास गली के मार्ग में सीमेंट कांक्रीट सडक़ का निर्माण किया गया था तथा लोगों को पैदल चलने के लिए यहां सडक़ के दोनों तरफ ब्लॉक लगाकर पाथवे बनाया गया था। इसके अलावा सजावटी लाइटिंग लगाकर इस मार्ग को सुसज्जित किया था, लेकिन घटिया निर्माण कार्य होने की वजह से यहां पर लगाए गए कई जगह के ब्लॉक उखड़ गए हैं और भराव ठीक से नहीं होने की वजह से ब्लॉक नीचे धंसते जा रहे हैं।

जिससे पाथवे वाला मार्ग उबड़-खाबड़ जगह में तब्दील हो गया है। कई जगह के ब्लॉक उखड़ गए हैं तथा यहां से निकलने में लोगों को परेशानी आ रही है। कई बार निकलते समय लोग यहां पर ठोकर खाकर गिर जाते हैं। इस मार्ग पर वाहन भी प्रतिबंधित है, इस मार्ग की वर्तमान स्थिति यह है कि जिस जगह पाथवे बनाया गया है वह जगह ऊंची नीची होने की वजह से लोगों को चलने में परेशानी आ रही है।

Next Post

गर्मी के समय भी लोग घर के सामने की सडक़ और वाहनों को धोने से नहीं आ रहे हैं बाज

Sun Mar 23 , 2025
नगर निगम फिजूल पानी बहाने वालों पर कब लगायेगा पैनल्टी उज्जैन, अग्निपथ। आसमान से अब गर्मी बरसने लगी है। नगरनिगम द्वारा प्रतिदिन पेजयल प्रदाय किया जा रहा है। ऐसे में गर्मी समाप्त होने से पूर्व ही कहीं गंभीर की पेयजल व्यवस्था दम न तोड़ दे ऐसे संकेत दिखाई दे रहे […]