नगर निगम फिजूल पानी बहाने वालों पर कब लगायेगा पैनल्टी
उज्जैन, अग्निपथ। आसमान से अब गर्मी बरसने लगी है। नगरनिगम द्वारा प्रतिदिन पेजयल प्रदाय किया जा रहा है। ऐसे में गर्मी समाप्त होने से पूर्व ही कहीं गंभीर की पेयजल व्यवस्था दम न तोड़ दे ऐसे संकेत दिखाई दे रहे हैं। इतना कीमती पेयजल शहर के कई लोग प्रतिदिन गर्मी आने के बावजूद सडक़ पर बहा रहे हैं। ऐसा प्रतिदिन किया जा रहा है, जिसके चलते आगामी दिनों पेयजल संकट से सामना करना पड़ सकता है। ऐसे लोगों पर निगम को अब पैनल्टी लगाने पर विचार करना होगा, क्योंकि यह उनकी आदत में शुमार हो गया है।
इंदौर में पेयजल को अकारण बहाने वालों पर कार्रवाई की मुहिम शुरु हो चुकी है। इंदौर नगरनिगम के कर्मचारी सुबह के समय गली मोहल्लों पर जाकर ऐसे लोगों पर पैनल्टी की कार्रवाई कर रहे हैं, जोकि अकारण पेजयल सडक़ पर बहा रहे हैं। लेकिन उज्जैन शहर के जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस मामले में मौन साधे हुए हैं।
पूरे शहर में यदि निगम के अधिकारियों द्वारा सुबह के समय भ्रमण किया जाय तो हर तीसरे घर के लोग सडक़ और अपने वाहनों को धोते हुए मिल जायेंगे। यह इन लोगों की आदत में शुमार हो गया है, विशेषकर महिला वर्ग इसमें आगे है। सुबह के समय प्रेशर तेज होने के कारण सडक़ साफ होने के बावजूद इसकी धूल को पानी में बहाते हुए देखे जा सकते हैं। इसी तरह यदि गर्मी मे भी पानी का अपव्यय चलता रहेगा तो शीघ्र ही गर्मी समाप्त होने से पहले ही पेयजल संकट से शहरवासियों को रूबरू होना पड़ सकता है।
एक दिन छोडक़र की जगह प्रतिदिन
सर्दी के दिनों में सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों ने एक दिन छोडक़र एक दिन जलप्रदाय की योजना को मूर्तरूप देने की कोशिश की थी। लेकिन विपक्ष ने प्रतिदिन पेयजल प्रदाय का समर्थन कर इनको कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की। समझदार लोग एक दिन छोडक़र पेयजल प्रदाय के पक्ष में भी थे, लेकिन आखिरकार एक दिन छोडक़र एक दिन जलप्रदाय व्यवस्था को निरस्त करते हुए प्रतिदिन जलप्रदाय की अनुमति पर मोहर लगा दी गई।
जबकि सर्दी में औसत व्यक्ति पानी की इतनी खपत भी नहीं होती है। अब आगे जाकर गर्मी में एक दिन छोडक़र एक दिन जलप्रदाय व्यवस्था की संभावना बन सकती है, क्योंकि शहर के लोगों ने सर्दी में प्रतिदिन पेयजल व्यवस्था का जबरदस्त दुरुपयोग किया है। जोकि अभी भी चल रहा है।
जनता को निर्बाध जल प्रदाय हो – महापौर
गर्मी का समय प्रारंभ हो गया है शहर में पूरी क्षमता के साथ स्वच्छ जल शहर की जनता को उपलब्ध करवाना जल कार्य विभाग का प्राथमिक कार्य है इसलिए जल कार्य विभाग अपनी समस्त तैयारियां पूर्ण रखें साथ ही जल स्रोतों की सफाई करवाई जाकर उन्हें भी उपयोग में लिया जाए उक्त निर्देश रविवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा चामुंडा माता स्थित जल कार्य विभाग अंतर्गत विभाग के प्रभारी सदस्य प्रकाश शर्मा एवं अधिकारियों की उपस्थिति में दिए गए। बैठक में उपायुक्त मनोज मौर्य, कार्यपालन यंत्री केदार खत्री, सहायक यंत्री शिवम दुबे, उपयंत्री दिलीप नौधाने, राजीव गायकवाड उपस्थित रहे।
इनका कहना
गर्मी आने से पहले जलकार्य विभाग के अधिकारियों को अपनी तैयारी पूर्ण रखने के निर्देश दिये हैं। आगामी दिनों में गंभीर डेम का निरीक्षण किया जायेगा। -मुकेश टटवाल, महापौर