57 लाख 20 हजार रुपए कीमत के 309 गुम मोबाइल पुलिस ने ढूंढकर मालिकों को लौटाएं

कईं मोबाइल चोरी भी हुए, पकड़ाए आरोपी बोले-हमें तो पड़े हुए मिले थे

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन पुलिस ने सोमवार को जिले के 309 लोगों को पुलिस कंट्रोल रूम पर बुलाकर उन्हें उनके गुम हुए मोबाइल वापस लौटाएं हैं। इन सभी मोबाइल की कुल मिलाकर कीमत 57 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है। मोबाइल गुम होने के बाद उसकी तलाश करना और इन्हें इनके असली मालिक तक पहुंचाने के इस कार्य को पुलिस अभियान की तरह कर रही है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुम हुए मोबाइल फोन के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त कर संबंधित थानों की सहायता से गुम हुए मोबाइल फोन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से खोजने में सफलता मिली है। जिले की आईटी सेल साइबर टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने की सूचना मिलने पर आवेदन प्राप्त किए थे उन्हें तलाश करने के प्रयास किए जा रहे थे।

इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर सोमवार को पुलिस ने 57 लाख 20 हजार रुपए कीमत के 309 मोबाइल तलाश कर उनके मालिकों को लौटाए हैं। एसपी ने बताया कि तकनीकी जांच में यह पता चला कि जिन लोगों ने अपने मोबाइल गुम होने की शिकायतें थाने पर की है उनके मोबाइल जिले एवं मध्यप्रदेश राज्य के बाहर भी संचालित हो रहे थे।

उज्जैन पुलिस ने इन मोबाइल को भी ट्रेस कर धारकों को लौटाए हैं।सोमवार को एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेेंस कर मोबाइल धारकों को स्वयं रूबरू होकर उनके गुम हुए मोबाइल वापस लौटाएं।

इस साल 1 हजार फोन लौटाने के लिए पुलिस संकल्पित

इसके पूर्व भी उज्जैन पुलिस ने गुम हुए मोबाइल लौटाए हैं। साल 2021 एवं 2022 में 341 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत 85 लाख 25 हजार रुपए हैं लौटाए हैं। साल 2023 में 235 मोबाइल धारकों को लौटाए हैं। इसी तरह साल 2024 में 445 मोबाइल फोन कुल कीमत 92 लाख 5 हजार रुपए के मोबाइल फोन धारकों को लौटाएं है। एसपी शर्मा ने कहा साल 2025 में उज्जैन पुलिस 1 हजार गुम मोबाइल फोन खोजकर मालिकों को लौटाने के लिए संकल्पित है।

Next Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ब्रम्हध्वज और भारत का नववर्ष विक्रम सम्वत् पुस्तिका का किया विमोचन

Mon Mar 24 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत सृष्टि आरंभ दिवस, वर्ष प्रतिपदा, विक्रम सम्वरत् 2082 के प्रारंभ दिवस 30 मार्च 2025 के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं मंत्रिपरिषद ने ब्रम्हध्वज एवं भारत का नववर्ष विक्रम सम्वत् […]