परिजन बोले-संभवत: हार्ट अटैक आया होगा
उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित वीडी क्लॉथ मार्केट में रहने वाले 28 वर्षीय शिक्षक की संदिग्ध पििरिस्थतियों में मौत हो गई। वह अपने कमरे में मृत अवस्था में पाया गया। परिजनों का कहना है कि संभवत: उसे हार्ट अटैक आया होगा। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया अक्षत पिता केसरीमल डागा निजी स्कूल में शिक्षक था। रविवार दोपहर में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गया। शाम तक जब वह उठकर नहीं आया तो अक्षत की मां सीमा उसे जगाने के लिए उसके कमरे में गई। यहां उन्होंने देखा कि बेटा बेसूध था उसे जगाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं उठा।
मां ने उसे बेसूध देखकर शोर मचा दिया। उनकी आवाज सुनकर परिजन एवं पडोसी घर में आ गए। वे उसे उठाकर जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। सोमवार सुबह पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों का मानना है कि अक्षत को हार्ट अटैक आया होगा वह कुछ दिनों से सीने में दर्द होने की शिकायत कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मृत्यु का कारण अभी स्पष्ट नहीं है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर कारण स्पष्ट होगा। पुंलिस मामले में जांच कर रही है।
खाने-पीने की बात पर जीजा ने साले से की मारपीट
उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित चिंतामण नगर में रहने वाले युवक के साथ उसके जमाई ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी जमाई के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में लिया है। पुलिस ने बताया लोकेंद्र पिता शिवनारायण नरेंद्र सिंह पिता नाथूजी का जमाई है। वह रविवार रात ससुराल में खाना खाने के लिए आया था। खाने-पीने की बात पर ही विवाद हुआ और लोकेंद्र ससुर को गाली गलोज करना शुरू कर दिया और साले से मारपीट की।