दीक्षांत समारोह 30 को, राज्यपाल-सीएम होंगे शामिल
उज्जैन, अग्निपथ। विक्रम विश्वविद्यालय का 29वां दीक्षांत समारोह 30 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर आयोजित किया जाना है। हालांकि, समारोह में अब मात्र चार दिन शेष हैं, लेकिन अब तक न तो आयोजन स्थल तय किया गया है और न ही आमंत्रण पत्र छपे हैं। राजभवन से राज्यपाल मंगू भाई पटेल की उपस्थिति की स्वीकृति मिल चुकी है। कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने आश्वासन दिया है कि सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन की तैयारियां अब तक अधूरी नजर आ रही हैं। आयोजन स्थल को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं, आमंत्रण पत्रों की छपाई और वितरण को लेकर भी स्पष्टता नहीं है।
कुलगुरु प्रो. भारद्वाज ने बताया कि समारोह में राष्ट्रपति को भी आमंत्रित किया गया है, लेकिन उनकी उपस्थिति की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद आयोजन स्थल और अतिथियों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा।
140 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक मिलेगा
राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल मंगू भाई पटेल 30 मार्च को सुबह 11 बजे उज्जैन पहुंचकर दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर 140 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, 75 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि तथा दो शोधार्थियों को डी. लिट की उपाधि दी जाएगी।
डॉ. मोहन यादव को मानद उपाधि
इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और गुजरात के पद्मश्री कमलेश डी. पटेल को भी मानद उपाधि देकर सम्मानित किया जाएगा। विक्रम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार, लोकसभा सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ महाराज और विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं।